बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : नशे में धुत शख्स ने युवक को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार - Masaudhi Police Station

पटना के महाराज चक गांव में नशे में धुत एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

गोलीबारी
गोलीबारी

By

Published : Sep 14, 2021, 6:56 AM IST

पटना:इन दिनों गोलीबारीकी घटना आम हो गई है. आए दिन बेखौफ अपराधी किसी न किसी आपराधिक घटना (Crime In Bihar) को अंजाम देकर मौके से फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना (Patna) का है. जहां नशे में धुत एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक को गोली मार दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने व्यक्ति को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. इसके साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें:बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों को फांसी देने मांग

मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र (Masaudhi Police Station) के महाराज चक गांव का है. जहां नशे में धुत गांव के ही दिनेश यादव ने संजीव यादव नामक युवक को गोली मार दी. गोली चलते ही गांव में भगदड़ का माहौल हो गया. हालांकि दिनेश नशे में होने की वजह से भाग नहीं पाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी.

ये भी पढ़ें:जमीन विवाद में बक्सर के ब्लॉक कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

ग्रामीणों ने आरोपी दिनेश को मसौढ़ी पुलिस को सौंप दिया है. वहीं दूसरी ओर संजीव यादव को आनन-फानन में मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि युवक के शरीर में एक गोली लगी है.

मसौढ़ी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए आरोपी दिनेश यादव की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details