पटनाःराजधानी पटना के दानापुर में दवा दुकानदार को बदमाशों ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया. वहीं घायल दुकानदार को आस-पास के लोगों की मदद से तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दुकानदार का इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पटना में अपराधी हुए बेलगाम, दानापुर में दवा दुकानदार को चाकू से हमला कर किया जख्मी - राजधानी में अपराधी हुए बेलगाम
राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के खरजां रोड पर दवा के दुकानदार को एक युवक ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
दानापुर थाना क्षेत्र के खरजां रोड में दवा दुकानदार श्रीकांत गुप्ता को बदमाशों ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी श्रीकांत गुप्ता को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में जख्मी श्रीकांत ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि खरजां रोड के गोलू नामक युवक दुकान पर आया और किसी बात को लेकर विवाद करते हुए चाकू मार कर जख्मी कर फरार हो गया.
वहीं इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए हमलावर को पकड़ने में जुट गई है.