बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 6 नवंबर को होगा नशामुक्ति बिहार दौड़, जीतने वालों को मिलेगा ईनाम - Marathon running competition in Patna

पटना में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन (Marathon running competition in Patna) किया जाएगा. आगामी 6 नवंबर को नशामुक्त बिहार दौड़ का आयोजन होगा. इसमें जीतने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसकी तैयारी पटना जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना डीएम ने की बैठक
पटना डीएम ने की बैठक

By

Published : Oct 26, 2022, 10:07 PM IST

पटना:राजधानी पटना में 06 नवंबर को नशामुक्त बिहार दौड़ का आयोजन (Drug free Bihar race organized in Patna) किया जाएगा. इसको लेकर डीएम की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया. इसके सफल आयोजन को लेकरपटना जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) ने सभी तैयारी ससमय करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- दरभंगाः नशा मुक्ति अभियान को लेकर हुआ मैराथन दौड़, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

नशामुक्त बिहार के लिए पटना में दौड़ प्रतियोगिता: बैठक में पटना जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने नशामुक्त बिहार दौड़ के आयोजन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया. मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग, बिहार सरकार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में पटना जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पटना जिला के निवासी भाग ले सकते हैं.

दो श्रेणी में होगी दौड़ प्रतियोगिता: इस मैराथन दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में बालक और बालिका दोनों वर्गों का एक साथ किया जाएगा. प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका दोनों आयुवर्गों के बच्चे 05 किमी तक और द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरूष 10 किमी तक दौड़ आयोजित की जाएगी.

प्रतिभागियों को अपने विद्यालय का मूल परिचय पत्र जिसमें जन्म तिथि और वर्ग और विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर मुहर हो, दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य होगा. यह दौड़ 6 बजे पूर्वाह्न में प्रारंभ की जाएगी एवं बालक और बालिका वर्ग में अलग-अलग कोटि अनुसार आयोजित की जाएगी. गांधी मैदान, पटना के गेट नंबर 1- मरीन ड्राइव- गांधी मैदान गेट नम्बर 1 के रूट में इसका आयोजन होगा.

दौड़ में कैसे करें अप्लाई:पटना जिलाधिकारी ने कहा कि इच्छुक प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों मोड में निबंधन किया जा सकता है. ई-मेल आईडी jilakhelpatna@gmail.com पर ऑनलाईन मोड में और पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग स्थित जिला खेल पदाधिकारी, पटना के कार्यालय में ऑफलाईन मोड में निबंधन किया जा सकता है. निबंधन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर, 2022 है. प्रतिभागियों को इस आशय का स्व-घोषणा पत्र समर्पित करना होगा कि वे ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ में स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है और वे पूर्णतः स्वस्थ हैं.

दौड़ में जितने वालों को मिलेगा इनाम:डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिले में दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जाएगी. प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000 रुपये, द्वितीय को 3,000 रुपये और तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000 रुपये मिलेगा. इसके अलावा दसवें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1,000 रुपये नगद इनाम दी जाएगी. साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को ट्रैकशूट भी दिया जाएगा.

सफल आयोजन के लिए समिति का गठन: दौड़ के सफल आयोजन के लिए उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में एक समिति का निर्माण किया गया. इस समिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग तथा खेल संघों के प्रतिनिधि सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं. जिला खेल पदाधिकारी समिति के सदस्य-सचिव होंगे. डीएम ने आयोजन समिति को ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी ससमय करने का निदेश दिया. डिएम ने कहा कि सिविल सर्जन, पटना दौड़ के अवसर पर दो एम्बुलेंस और चिकित्सकों का एक स्टैटिक दल प्रतिनियुक्त रखेंगे.

डजिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा. कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वाटर एटीएम एवं वाटर टैंकर तैनात रखेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में इस दौड़ के बारे में विद्यार्थियों को संसूचित एवं जागरूक करते हुए प्रतिभागिता के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था द्वारा दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. डीएम ने निर्देश दिया कि दौड़ का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि आम जनता को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने निदेश दिया कि ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारी तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details