बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्रग विभाग का शिवम मेडिकल पर छापा, एक्सपायरी मेडिसिन के साथ नकली ब्रांड की दवाईयां बरामद - पटना लेटेस्ट न्यूज

पटना में ड्रग विभाग ने छापेमारी की (Drug Department Raid In Patna) है. लोगों की शिकायत पर ड्रग विभाग ने आईजीआईएमएस के गेट नंबर 2 के पास स्थित शिवम मेडिकल दुकान पर छापामारी कर कई नकली ब्रांड की दवा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में ड्रग विभाग ने छापेमारी की
पटना में ड्रग विभाग ने छापेमारी की

By

Published : Nov 22, 2022, 10:46 PM IST

पटना:पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) के गेट नंबर 2 के पास स्थित शिवम मेडिकल हॉल में ड्रग विभाग के अधिकारियों ने आज छापेमारी की है. जहां पर बड़ी संख्या में नकली कंपनी के दवा भी मिले हैं. अभी भी ड्रग विभाग के अधिकारियों की छापेमारी जारी है. मौके पर दुकान के मालिक भी मौजूद हैं और लगातार ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर सहित कई अधिकारी दुकान में दबाव को खंगाल रही है. आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी और शिकायत के आधार पर ही ट्रक विभाग ने इस मेडिकल हॉल पर छापेमारी की है.

ये भी पढ़ें-पटना में खून के काले कारोबार का खुलासा, बच्चों को 300 रुपए देकर निकालते थे ब्लड

मेडिकल हॉल पर छापेमारी :यहां तक कि इस मेडिकल हॉल में जो फ्रिज में दवाएं रखी हुई थी. वह बहुत पुरानी थी. एक्सपायर दवाएं भी इस मेडिकल हॉल में मिला है. राजधानी पटना में बड़े अस्पतालों के अगल-बगल में बड़ी संख्या में दवा की दुकानें हैं. मरीज के परिजन यहां पर अक्सर आकर दवा की खरीदगी करते हैं. वैसे हीं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के अगल-बगल में भी एक दर्जन से ज्यादा दवा की दुकानें हैं. ड्रग विभाग लगातार इस पर नजर रखती है और आम लोगों की शिकायत होने पर कहीं ना कहीं यहां पर छापेमारी भी करती है.

मेडिकल हॉल से नकली ब्रांड की दवा बरामद :आज भी शिवम मेडिकल हॉल में जो छापेमारी हुआ है, वह लोगों की शिकायत पर ही हुआ है और कहीं ना कहीं बड़ी भारी मात्रा में यहां पर नकली कंपनी की बनी दवाई मिली है. फिलहाल विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी इस बारे में बोलने से मना किया है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार विभाग इस मेडिकल हॉल के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करवाएगी, इसकी तैयारी विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details