बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: NOT FOR SALE की दवाईयों की कालाबाजारी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

शनिवार की सुबह ड्रग विभाग की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ मोहम्मद रियाज के गोदाम पर पहुंच गई, जिसके बाद मोहम्मद रियाज को हिरासत में ले लिया गया.

patna
patna

By

Published : May 16, 2020, 8:44 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:45 PM IST

पटना: पटना के गोविंद मित्रा रोड के बाबू टोला इलाके में शनिवार की सुबह से ही ड्रग विभाग की छापेमारी चलती रही. दरअसल ड्रग विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद रियाज नाम का व्यक्ति बाबू टोला इलाके में स्थित तीन गोदाम में नॉट फॉर सेल की दवाइयों का स्टॉक किए हुए है. इस सूचना के आलोक में छापेमारी करने पहुंची ड्रग विभाग की टीम ने वहां लाखों रुपये की कीमत की नॉट फॉर सेल लिखी दवाईयां बरामद की है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि गोविंद मित्रा रोड के बाबू टोला इलाके में एक व्यक्ति नॉट फॉर सेल लिखी दवाइयों की बिक्री करता है. सबसे पहले विभाग की टीम ने इस पूरे इलाके की रेकी की. उसके बाद शनिवार की सुबह ड्रग विभाग की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ मोहम्मद रियाज के गोदाम पर पहुंच गई, जिसके बाद मोहम्मद रियाज को हिरासत में ले लिया गया.

संवाददाता नीरज त्रिपाठी.

लाखों की दवाईयां बरामद
शनिवार की सुबह से ही ड्रग विभाग की कार्रवाई जारी रही. इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुये मोहम्मद रियाज के दोनों गोदामों में रखे लाखों की दवाओं को जब्त कर लिया है.

Last Updated : May 16, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details