पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा स्थित जीरो माइल के पास स्कूटी सवार दवा व्यवसायी को एक ट्रक ने रौंदा डाला. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान नंदलाल छपरा निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है.
तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक ने दवा व्यवसायी को कुचला, मौके पर मौत - road accident in patna city
पटनासिटी में दवा व्यवसायी राकेश को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. राकेश की मौत सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
अनियंत्रित ट्रक ने दवा व्यवसायी को कुचला
'दवा व्यवसायी राकेश स्कूटी से दवा पहुंचाने जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया'- विजय, मृतक के परिजन
स्थानीय लोगों ने जमकर किया हंगामा
वहीं, परिजनों और स्थानीय लोगों ने राकेश की मौत की खबर सुनते ही जीरोमाइल के पास पहुंच कर सड़क जाम कर हंगामा किया. घटनास्थल पर पटना सिटी के एसडीपीओ और थाना के तमाम अधिकारी पहुंचकर जाम को हटवाया.