बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब ड्रोन के जरिए शराब माफियाओं की नकेल कसने की तैयारी में मद्य निषेध विभाग - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को प्रभावी बनाने के लिए पटना में अब ड्रोन के जरिए शराब माफियाओं की नकेल कसी जाएगी. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर....

ड्रोन के जरिए शराब माफियाओ पर नकेल
ड्रोन के जरिए शराब माफियाओ पर नकेल

By

Published : Dec 25, 2021, 6:31 PM IST

पटनाः बिहार में जारी शराबबंदीको प्रभावी बनाने के लिए मद्य निषेध विभाग (Prohibition Department Patna) अब ड्रोन का सहारा ले रहा है. गंगा नदी और उसके आस-पास के दियारा इलाके में अवैध शराब निर्माण करने वाले शराब माफियाओं (Drones Will Use Against Liquor Mafia In Patna) पर इससे नजर रखी जाएगी. विभाग द्वारा इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें -नालंदा में होम्योपैथिक दवा से विदेशी शराब का निर्माण, छापेमारी में धंधेबाज गिरफ्तार

ड्रोन के जरिए नकेल कसने के लिए मद्य निषेध विभाग ने इसका ड्राई रन शनिवार को दीघा थाना क्षेत्र के जेपी सेतु के पास किया. दरअसल, बिहार में जारी शराबबंदी के बाद अवैध देसी शराब बनाने वाली भट्ठियों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे ही कई अवैध देसी शराब की भट्ठियां दियारा इलाके में भी होने की सूचना मद्य निषेध विभाग को मिली है. इन भट्ठियों का पता लगाने के लिए ही विभाग ने अब ड्रोन का सहारा लिया है.

देखें वीडियो

पटना पुलिस इस ड्रोन के जरिए पटना और दियारा इलाके में चलने वाले अवैध देसी शराब की भट्ठियों को खोज कर उसकी तस्वीर और लोकेशन का पता करेगी. ड्रोन द्वारा दिए गए लोकेशन और तस्वीरों के जरिए मद्य निषेध विभाग और पटना पुलिस उन जगहों को चिन्हित कर भट्ठियों को नष्ट करेगी.

इन्हें भी पढ़ें-जेल से रिहाई के बाद ससुर छलका रहा था जाम.. महज कुछ घंटे बाद दामाद के साथ जाना पड़ा दोबारा जेल

इसकी जानकारी देते हुए मद्य विशेष विभाग के एसपी संजय सिंह ने बताया कि शनिवार को ड्रोन का ड्राई रन पटना से दीघा थाना क्षेत्र के जेपी सेतु के नजदीक किया गया. आने वाले दिनों में ड्रोन के जरिए बिहार के अन्य जिलों में चल रहे अवैध देसी शराब की भट्ठियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details