पटना: पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने शनिवार को पटना जंक्शन का निरीक्षण (Patna Junction Inspection) किया. इसके साथ ही प्लेटफार्म पर साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा. उन्होंने पटना जंक्शन पर खोले गये मधुबनी पेंटिंग उत्पाद (Madhubani Painting Products at Patna Junction) काउंटर का भी जायजा लिया और सुविधा मुहैया कराने के बात कही. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद में मजबूती के लिए BJP की रणनीति तैयार.. दिग्गजों ने हाई लेवल मीटिंग में दिया टास्क
यात्रियों के हित में उठाया जाएगा कदम: वहीं, दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा मधुबनी पेंटिंग और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसको लेकर के मधुबनी पेंटिंग के उत्पादों का काउंटर पटना जंक्शन पर लगाया गया है. यहां पर और क्या सुविधा मुहैया करायी जा सकती है, इसको लेकर निरीक्षण किया गया और संबंधितों से बातचीत की गयी. बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए यात्रियों के हित के लिए आगे कदम उठाया जाएंगे. स्टेशन पर यात्रियों के पीने के लिए पानी, साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर के एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं.