बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चाकू के बल पर वाहन चालक से छिनतई, लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा - Etv Bharat Bihar

बिहार के पटना (Snatching in Patna) में बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू के बल पर एक वाहन चालक से मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया. मामले में लोगों ने घटना के अगले दिन आरोपी के घर पहुंच एक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में चाकू के बल पर वाहन चालक से छिनतई
पटना में चाकू के बल पर वाहन चालक से छिनतई

By

Published : Nov 12, 2022, 11:07 PM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना(Snatched From Driver In Patna) में बदमाशों ने शुक्रवार को वाहन चालक से मारपीट और छिनतई की. मामला मसौढ़ी के धनरुआ थाना क्षेत्र के अतरपुरा गांव के उत्तर पुल के पास का है. जहां, शुक्रवार की शाम धनरुआ बाजार से अपने घर लसगरीचक लौट रहे मैजिक के चालक पिंटू कुमार के साथ तीन बदमाशों ने चाकू के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंःगले में लटक रहे रुपयों के बैग का बदमाशों ने काटा फीता, 60 हजार लेकर हुए फरार

गाड़ी से खींचकर माराःपीड़ित पिंटू कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उसे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला. चाकू से वारकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया, इसके बाद बदमाशों ने उसके पास से भाड़े से कमाई की रकम 3500 रुपए व गले से सोने की लॉकेट छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद एक बदमाश बाइक से अतरपुरा की ओर व दो युवक पैदल ही सीताचक की ओर भाग निकले.

नामजद प्राथमिकी दर्जःपीड़ित ने उक्त तीनों बदमाशों की पहचान कर ली है. इस संबंध में उसने तेल्हाडा गांव के देवेन्द्र पासवान का पुत्र संजीवन कुमार, तेजनारायण पासवान का पुत्र रॉकी कुमार व जयमंगल पासवान के पुत्र रविशंकर कुमार के विरुद्ध शनिवार को धनरुआ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

लोगों ने एक को पकड़ाः घटना के अगले दिन शनिवार की सुबह लसगरीचक के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण तीनों बदमाशों के गांव तेल्हाड़ी पहुंचे. मौके से एक आरोपित संजीवन कुमार की पहचान कर उसे दबोच लिया. बाद में उसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया. गौरतलब है कि धनरुआ के अतरपुरा तेल्हाड़ी रोड में आये दिन बदमाशों के द्वारा वाहन चालकों के साथ छिनतई व मारपीट की घटना होती रहती है.

'' मामले में पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में फ़िलहाल एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.''दीनानाथ सिंह, थानाध्यक्ष, धनरुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details