पटनाःविधानसभा में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने और सभी नए कर्मचारियों को पुराने कर्मचारियों से सीख लेने की सख्त हिदायत दी गई. साथ ही डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सभी कर्मचारियों को डिजिटल सिस्टम का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने के लिए कहा गया.
10 दिन के अंदर ड्रेस कोड को अपनाने के निर्देश
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कुछ सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विधानसभा परिसर में जींस और टीशर्ट वाला नहीं पहनने की हिदायत दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने 10 दिन के अंदर सभी से ड्रेस कोड को अपनाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को भी अपनी वर्दी में ही ड्यूटी करने का सख्त निर्देश दिया. ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.