बिहार

bihar

Patna Traffic : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर बंद रहेंगी पटना की ये सड़कें, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ट्रैफिक प्लान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 10:01 AM IST

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू तीन दिवसीय कार्यक्रम में बिहार (Draupadi Murmu Bihar Visit) आ रही हैं. गुरुवार को वो पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगी जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं वहीं यातायात रूट में भी कई बदलाव किए गए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर बंद रहेंगी पटना की ये सड़कें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर बंद रहेंगी पटना की ये सड़कें

पटना:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय बिहार दौरे को लेकर तैयारियां चरम पर है. इस दौरान उनके पटना, गया और मोतिहारी जानेका कार्यक्रम है जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तमाम तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर यातायात रूटों में भी कई बदलाव किए गए हैं. प्रेसिडेंट 18 अक्टूबर (गुरुवार) को पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें:President Droupadi Murmu Bihar Visit: द्रौपदी मुर्मू का बिहार दौरा, जानें राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

यातायात रूटों में बदलाव:बता दें कि 18 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की अवधि में सामान्य वाहनों का प्रवेश और निकास पटना हवाई अड्डा गेट नं0-02 से होगा. वहीं आयुक्त कार्यालय के सामने जे०पी० गंगा पथ मोड़ से चिल्ड्रेन पार्क / ज्ञान भवन / कारगिल चौक की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. उस समय ये सभी वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने से जे०पी० गंगा पथ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं. साथ ही राजापुर पुल से बोरिंग रोड, बेली रोड या ओल्ड बायपास की ओर जा सकते है.

प्रेसिडेंट के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट

इन रूटों पर भी बदलाव:कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क / ज्ञान भवन की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा लेकिन कारगिल चौक से रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड के रास्ते गंतव्य की ओर जा सकते हैं. वही चितकोहरा / अनिसाबाद से सचिवालय की ओर आने वाले वाहन गर्दनीबाग फ्लाईओवर होते हुए हार्डिंग रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं या फिर गर्दनीबाग दुर्गा मंदिर रेलवे गुमटी होते हुए हार्डिंग रोड से गंतव्य की ओर जा सकते हैं. वहीं फुलवारी / अनिसाबाद की ओर से पटेल गोलम्बर होते हुए बेली रोड जाने वाले वाहन हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से डुमरा चौकी होते हुए या फिर फुलवारी जेल से जगदेव पथ रोड होते हुए बेली रोड जा सकते हैं.

तख्त श्री पटना साहिब की ओर वाहन वर्जित: 18 अक्टूबर को 2 बजे दोपहर से 6 बजे शाम तक अशोक राजपथ में पूर्व दरवाजा से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. उक्त अवधि में ये सभी वाहन मोर्चा रोड से सुदर्शन पथ होते हुए पटना साहिब स्टेशन होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं. पश्चिम दरवाजा से तख्त श्री पटना साहिब की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. सभी वाहन पश्चिम दरवाजा से सदर गली होते हुए सुदर्शन पथ से या फिर खाजेकलां घाट गंगा पथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.

यातायात सामान्य होते ही फिर से परिचालन शुरू: फिर 3 बजे शाम से 5 बजे की अवधि के बीच दिनकर गोलम्बर, नाला रोड, एक्जीबिशन रोड होते हुए बेली रोड आ सकते हैं, राजेन्द्रनगर फ्लाईओवर के रास्ते 90 फीट रोड होते हुए न्यू बाईपास की ओर जा सकते हैं. वहीं यातायात सामान्य होने के उपरांत पुनः सभी रूटों के यातायात का परिचालन कर दिया जायेगा.

Last Updated : Oct 18, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details