पटना: राजधानी में कुछ दिन पहले हुई लगातार बारिश के चलते कंकड़बाग और राजेंद्र नगर में भारी जलजमाव हो गया था. जिसकी एक तरफ निकासी की जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बाइपास से दक्षिण के इलाके की कॉलोनियों में जलजमाव की वजह से स्थिति बद से बदतर हो गई है.
पटना: कंकड़बाग और राजेंद्र नगर से की जा रही जल निकासी से नंदलाल छपरा में भर रहा है पानी - पटना का दक्षिण मोहल्ले में भरा पानी
दक्षिण मोहल्ले के लोगों का कहना है कि प्रशासन का ध्यान इस इलाके की तरफ बिल्कुल नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मोहल्ले में आज तक कोई राहत का कार्य नहीं किया गया और न ही जलनिकासी की व्यवस्था की गई है.
![पटना: कंकड़बाग और राजेंद्र नगर से की जा रही जल निकासी से नंदलाल छपरा में भर रहा है पानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4658308-thumbnail-3x2-patna.jpg)
तेजी से बढ़ रहा है गंदे पानी का स्तर
कंकड़बाग और राजेंद्र नगर से हो रही जलनिकासी का पानी मुख्य सड़क से दक्षिण की तरफ फेंकी जा रहा है, जिससे कई मोहल्लों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. नंदलाल छपरा के लोग गंदे पानी के जमाव से पहले से त्रस्त थे, अब और गंदा पानी राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग की तरफ से आ रहा है, जिसके चलते मोहल्ले के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि प्रशासन का ध्यान इस इलाके की तरफ बिल्कुल नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मोहल्ले में आज तक कोई राहत का कार्य नहीं किया गया और न ही जल निकासी की व्यवस्था की गई है. लोगों का कहना है कि कंकड़बाग और राजेंद्र नगर से आ रहे पानी की वजह से और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.