पटना: दानापुर में एक साल पूर्व राशि आवंटन के बाद भी हाथीखाना मोड़ से नया टोला जाने की ओर जाने वाली नाले की उड़ाहीआज तक नहीं की गयी है. राशि का आवंटन भी किया गया, उसके बावजूद भी नाला की उड़ाही नहीं की गयी है. बताया जाता है कि नगर में जल जमाव को देखते हुए पिछले साल नगर पार्षद द्वारा करीब 17,81,829 रुपये की लागत से वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत हाथी खाना मोड़, नया टोला, सैनिक कॉलोनी और गोला रोड तक नाला उड़ाही कार्य के लिए टेंडर किया गया.
ये भी पढ़ें:नाला उड़ाही के कार्यों को लेकर पटना नगर निगम की मेयर ने की बैठक
एक माह में पूरा करना था कार्य
नाला उड़ाही के लिए राशि स्वीकृत प्रदान किया गया था. जिसके तहत एक माह के अंदर नाला उड़ाही का कार्य पूर्ण करना था. योजना की स्वीकृती के बाद कार्य के संबंधित अभिकर्ता को आधी राशि दे दी गई थी. लेकिन संबंधित अभिकर्ता ने एक माह का कार्य एक साल गुजर जाने के बाद भी नहीं किया. नाला उड़ाही होने के कारण जल निकासी अवरूद्ध हो गया है.