बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राशि आवंटन के बावजूद दानापुर में नहीं हुई नाले की उड़ाही - दानापुर नाला उड़ाही

दानापुर में राशि आवंटन के बावजूद नालों की उड़ाही नहीं हुई है. योजना की स्वीकृति के बाद कार्य के संबंधित अभिकर्ता को आधी राशि दे दी गई थी.

drainage not cleaned in danapur
drainage not cleaned in danapur

By

Published : Feb 28, 2021, 4:45 PM IST

पटना: दानापुर में एक साल पूर्व राशि आवंटन के बाद भी हाथीखाना मोड़ से नया टोला जाने की ओर जाने वाली नाले की उड़ाहीआज तक नहीं की गयी है. राशि का आवंटन भी किया गया, उसके बावजूद भी नाला की उड़ाही नहीं की गयी है. बताया जाता है कि नगर में जल जमाव को देखते हुए पिछले साल नगर पार्षद द्वारा करीब 17,81,829 रुपये की लागत से वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत हाथी खाना मोड़, नया टोला, सैनिक कॉलोनी और गोला रोड तक नाला उड़ाही कार्य के लिए टेंडर किया गया.

ये भी पढ़ें:नाला उड़ाही के कार्यों को लेकर पटना नगर निगम की मेयर ने की बैठक

एक माह में पूरा करना था कार्य
नाला उड़ाही के लिए राशि स्वीकृत प्रदान किया गया था. जिसके तहत एक माह के अंदर नाला उड़ाही का कार्य पूर्ण करना था. योजना की स्वीकृती के बाद कार्य के संबंधित अभिकर्ता को आधी राशि दे दी गई थी. लेकिन संबंधित अभिकर्ता ने एक माह का कार्य एक साल गुजर जाने के बाद भी नहीं किया. नाला उड़ाही होने के कारण जल निकासी अवरूद्ध हो गया है.

राशि की कर ली गई निकासी
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला उड़ाही के नाम पर कई बार योजना की स्वीकृती कर राशि की निकासी कर ली जाती है. लेकिन हाथी खाना मोड़ से नया टोला, सैनिक कॉलोनी के नालों की सफाई नहीं की जाती है. जबकि डीसीएलआर रवि राकेश और तत्कालीन सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मापी भी की थी और नाला पर अतिक्रमण करने वाले को भी नोटिस भी दिया गया था. बावजूद नाला पर किये गये अतिक्रमण को नहीं हटाया गया और नाला उड़ाही का कार्य भी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:बक्सर: बारिश से शहर में जल जमाव, नगर परिषद के नाला उड़ाही की खुली पोल

क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नये सिरे से नाला उड़ाही कराया जायेगा. बता दें कि पिछले साल बारिश से नगर में जल जमाव से प्रशासन को भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर पाइन और आहर पर से अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details