बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है

कृषि कानून वापस (Farm Law Withdrawal) लेने के ऐलान के साथ ही किसानों में खुशी का माहौल है. वहीं, कांग्रेस किसानों की इस जीत को विजयोत्सव के रूप में मनाने जा रही है. इस पर बीजेपी नेता डॉक्टर रामसागर सिंह (Dr. Ramsagar Singh) ने तंज कसा है. उन्होंने पूछा है कि क्या किसानों की जमीन हड़पने वाले विजयोत्सव मनाएंगे.

डॉक्टर रामसागर सिंह
डॉक्टर रामसागर सिंह

By

Published : Nov 20, 2021, 1:14 PM IST

पटनाः पीएमनरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कृषि कानून वापस (Farm Law Withdrawal) लेने के ऐलान के साथ ही देश भर में कांग्रेस विजयोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गयी है. बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह (Dr. Ramsagar Singh) ने कहा है कि किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस अपने आपको किसान की हितैषी साबित करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: ETV भारत के सवाल पर बोले CM नीतीश- खुद ही कराना होगा जातीय जनगणना, तो हम करेंगे विचार

'कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाडरा किसानों की जमीन कम दामो में खरीदकर व्यापार करते हैं. आज वो कांग्रेस पार्टी अपने आपको किसान की हितैषी साबित करने का प्रयास कर रही है. जो कभी नहीं हो सकतास किसान जानता है कि भाजपा की सरकार ही उसके लिए कुछ कर सकती है. आज भी पूरे देश मे किसानों को सम्मान के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार 6 हजार रुपये सलाना दे रही है. किसानो को इससे राहत मिली है. पहली बार किसी ने किसान के लिए कुछ सोचा है. आज भी प्रधानमंत्री ने किसान के हित को लेकर ही कृषि कानून वापस लिए है'- डॉक्टर रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी नेता डॉक्टर रामसागर सिंह
डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा कि किसानों की फसल का अच्छा दाम मिले इसको लेकर कमिटी गठित की गई है. ये कमिटी एमएसपी को लेकर काम कर रही है. केंद्र सरकार चाहती है कि एमएसपी का सही निर्धारण हो और जल्द ही इसको लेकर निर्णय सामने आएगा. किसानों के फसल का एमएसपी तय कर दिए जाएंगे. किसी न किसी तरह केंद्र की सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों की वापसी को तेजस्वी यादव ने बताया किसानों की जीत, सरकार की हार

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि किसान भी जानते हैं कि कौन सी सरकार उनके लिए अच्छी है. इसीलिए राहुल गांधी को मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि किसान उनका साथ देंगे. देश का किसान मोदी सरकार के साथ है. मोदी जी भी लगातार किसान के कल्याण का काम करती रही है. उन्होंने राजद को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस ही नहीं बल्कि राजद के नेताओं ने भी कौड़ी के भाव मे किसानों की जमीन को लिखवाया है. आज किसान के हित की बात करते हैं. किसान समझते हैं कि उनका साथ कौन दे सकता है उनकी भलाई किसमें है.

बता दें कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को ऐलान कर दिया कि तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया. कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर पिछले एक साल से देश भर में किसान संगठन आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे थे. केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से बातचीत कर समाधान निकालने की कई बार कोशिश की लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया था. कृषि कानूनों को किसान लगातार काला कानून बता रहे थे. किसान दावा कर रहे थे कि कृषि कानून से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा. अब जब कि इस कानून को सरकार ने रद्द कर दिया है तो किसानों में काफी खुशी है और कांग्रेस इसे विजयोत्सव के रूप में मनाने जा रही है.

नोटःऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details