पटना: 15 अक्टूबर से सामान्य ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की सुगबुगाहट चल रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 अक्टूबर से कुछ ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी. बताते चलें कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की दिनों-दिन काफी भीड़ उमड़ रही है और ट्रेनें काफी सीमित संख्या में है. इसलिए ट्रेनें भरकर जा रही है. अधिकांश ट्रेनें दिसंबर महीने तक फुल हैं और वेटिंग लिस्ट की भी संख्या नहीं बची है. ऐसे में देश के विभिन्न रेल मंडलों की ओर से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर रेल मंत्रालय से आग्रह किया गया था.
सभी राज्यों ने दे दिया है एनओसी
रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर और जिस रूट में अभी ट्रेन बंद है उस रूट में ट्रेनों का परिचालन शुरू करने को लेकर सभी राज्यों से एनओसी मांगा था, जिसके बाद से लगभग सभी राज्यों ने एनओसी भी दे दिया है. बंगाल और झारखंड ने भी एनओसी दिया है.
पटना जंक्शन ट्रेनों के सामान्य परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार. पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक ने दी जानकारी
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि विभिन्न रेल स्टेशनों पर कितने ट्रेनों की जरूरत पर रही है इस बाबत रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल मंडलों से प्रपोजल मांगा गया था, जिसके बाद दानापुर रेल मंडल ने अपने प्रपोजल दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली मुंबई और कोलकाता जैसे कुछ और बड़े शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा रह रही है और वेटिंग लिस्ट की संख्या भी लंबी रह रही है. ऐसे में इन रूट के लिए और ट्रेनें चलाने की प्रपोजल भेजी गई है.
आदेश के बाद बंगाल के लिए जाने लगेंगी ट्रेन
डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि झारखंड और बंगाल से एनओसी मिल चुके हैं. इसलिए रेलवे बोर्ड जब से आदेश जारी करेगा झारखंड और बंगाल के लिए ट्रेनें जाने लगेंगी. बताते चलें कि बंगाल के लिए सप्ताह में कुछ दिन पटना से ट्रेनें चलती हैं और झारखंड अभी कोई भी यात्री ट्रेनों का परिचालन पटना से स्वीकार नहीं कर रहा है. स्टेशन निदेशक ने बताया कि रेलवे बोर्ड का अगला जो भी आदेश आएगा उसके लिए पटना जंक्शन पूरी तरह तैयार है. पहले भी पटना जंक्शन पांच से छह लाख यात्रियों को प्रतिदिन अकोमोडेट्स करता रहा है. ऐसे में ट्रेनों के स्मूथ परिचालन के लिए पटना जंक्शन प्रबंधन पूरी तरह तैयार है.