पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) की रहने वाली डॉ. ममता मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-2 (Mrs Beauty Moms Of Bihar Season-2) की विजेता बन गई हैं. इस फिनाले में बिहार के विभिन्न जिलों से चुनी गई 15 महिलाओं ने निर्णायकों के सामने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. सभी प्रतिभागीने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया. जिसके बाद फिनाले में विजेता का ताज डॉ. ममता कुमारी (Mamta Kumari) के सिर पर सजाया गया.
इसे भी पढ़ें:बिहार के लाल ने किया कमाल, डांस कंपीटीशन में जीत हासिल करने पर सोनू सूद ने किया सम्मानित
इस फिनाले में पूजा सिंह ने फर्स्ट रनर अप और प्रियंका कुमारी ने सेकंड रनर अप का खिताब अपने नाम किया. फिनाले के अंत में अन्य प्रतिभागियों को भी उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक के रूप में फैशन कोरियोग्राफर मनीष चंद्रेश और आशीष अग्रवाल ने प्रतिभागियों का चयन 3 राउंड के प्रदर्शन के आधार पर किया. जिसमें इंट्रो, एथनिक और वेस्टर्न राउंड शामिल था.
ये भी पढ़ें:BPSC Toppers: महिला वर्ग में खगड़िया की आर्या राज ने किया टॉप
यह शादीशुदा महिलाओं के लिए अच्छा प्लेटफार्म है. हम सभी महिलाओं को अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका मिला है. मुझे ऐसा लगता है कि अपने हुनर को बाहर निकालने का मौका हर किसी को मिलना चाहिए. जो आज हम लोगों को मिला है. मैं यहां फर्स्ट विजेता बनी हूं. मैं पुरुषों से कहना चाहती हूं कि आप भी अपने घर की बहू और बेटियों की प्रतिभाओं को समझे और उन्हें निखारने का मौका दें.-डॉ ममता, विजेता
विजेता डॉ ममता ने कहा कि हर प्रतियोगिता ज्यादातर युवाओं और बच्चों के लिए किया जाता है. लेकिन यह प्लेटफार्म शादीशुदा महिलाओं को अपने हुनर को निखारने के लिए मिला है. जिससे सभी महिलाएं काफी उत्साहित हैं. ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए. वहीं, थर्ड विजेता प्रियंका कुमारी ने बताया कि हम लोगों को काफी अच्छा लग रहा है. ऐसा कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए. जिससे गृहिणी महिलाएं अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकें.
बता दें कि न्यू बूगी-वूगी अकेडमी के द्वारा पटना के प्रेमचंद रंगशाला में मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विशिष्ट अतिथि डॉ. तृप्ति पाठक, साकेत केशरी और न्यू बूगी-वूगी अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके पश्चात अकेडमी के बच्चों के माध्यम से गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.