बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की बेटी डॉ देवीना कृष्णा बनी एण्डलास यूनिवर्सिटी की एडिटर - डॉ देवीना कृष्णा बनाई गई एडिटर

बिहार की बेटी डॉ देवीना कृष्णा को इंडोनेशिया के एण्डलास विश्वविद्यालय (Andalus University In Indonesia) की एडिटर बनाई गईं हैं. बिहार से शिक्षा के क्षेत्र में यह एक बड़ी अपलब्धि है.

डॉ देवीना कृष्णा
डॉ देवीना कृष्णा

By

Published : Jul 30, 2021, 7:39 AM IST

पटना:बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में बिहार के लोग अपना परचम लहरा रहे हैं. बिहार की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं. बिहार की बेटी डॉ देवीना कृष्णा को इंडोनेशिया के विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी एण्डलास विश्वविद्यालय (Andalus University In Indonesia) में विविध जनरल की एडिटर बनाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें:पटना: वूमेंस कॉलेज में विज्ञान उत्सव 2021 का हुआ समापन, कई छात्राओं को किया गया सम्मानित

डॉ देवीना कृष्णा वर्तमान समय में पटना विमेंस कॉलेज (Patna Womens College) में अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर हैं. जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से भाषा विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल कर रखी हैं. उन्होंने पद्मश्री डॉ अन्विता अब्बी, वाह प्रोफेसर पीके पांडे जैसे गुरुओं के नेतृत्व में भाषा के ऊपर काफी काम किया है.

ये भी पढ़ें:Bihar Shikshak Niyojan: इस ट्रांसफर के बाद बढ़ गई है अभ्यर्थियों की चिंता, काउंसलिंग में पारदर्शिता की मांग

डॉ देवीना कृष्णा की मानें तो वह भोजपुरी के साथ विलुप्त होती क्षेत्रीय भाषाओं पर काफी काम कर रही हैं. यही नहीं बिहार के ग्रामीण इलाकों में लड़कियों के शिक्षा के क्षेत्र में भी इनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहता है. अब इन्हें विश्व प्रसिद्ध एण्डलास यूनिवर्सिटी में एडिटर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details