बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने दिल्ली पहुंचे सीपी ठाकुर, कहा- मनाने का बहुत तरीका है - BJP

बीजेपी से नाराज चल रहे नेताओं को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर को दिल्ली पार्टी कार्यलय बुलाया गया है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कई सवलों का जवाब दिए.

डॉ सीपी ठाकुर

By

Published : Apr 18, 2019, 9:29 PM IST

पटना: प्रदेश में बीजेपी से नाराज चल रहे नेताओं को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर को दिल्ली पार्टी कार्यलय बुलाया गया है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कई सवलों का जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इनको मनाने का बहुत तरीका है.

बीजेपी से नाराज चल रहे सच्चिदानंद राय और सतीश चंद्र दुबे को लेकर उन्होंने कहा कि किसी ने किसी तरह से उन नेताओं को मना लिया जाएगा. पार्टी में सब को पोस्ट दिया जाएगा. इसको लेकर बातचीत करने दिल्ली जा रहे हैं. पार्टी के बैठक में जो भी उचित फैसला होगा उसे किया जाएगा.

डॉ सीपी ठाकुर

बागी नेताओं को मनाने पहुंचे

बता दें कि बीजेपी से बागी उम्मीदवार के रूप में सच्चिदानंद राय और सतीश चंद्र दुबे मैदान में उतरने को तैयार हैं. दोनों नेता पहले से ही दिल्ली में बैठे हैं. बताया जा रहा है कि इसको लेकर डॉ सीपी ठाकुर को दिल्ली तलब किया गया है. वहीं, सच्चिदानंद राय महराजगंज से और सतीश चंद्र दुबे वाल्मीकी नगर से चुनाव लड़ना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details