पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कोरोना फाइटरों की सुरक्षा की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धा बने देश के चिकित्सक, नर्स, सुरक्षाकर्मी, मीडिया और सफाईकर्मी के साथ हो रहे हमले और मारपीट की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वो ऐसा ना करें.
डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि देश में सुरक्षाकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के सामने इस समय दो चुनौती है. पहला कोरोना वायरस और दूसरा वे लोग जो सब जानने-समझने के बावजूद भी इन योद्धाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. चेन्नई में डॉ. साइमन हरक्युलिस की मौत कोरोना से हुई. जब शव को दफनाने के लिए उनके साथी और परिजन कब्रिस्तान पहुंचे, तो भीड़ ने एम्बुलेंस पर पत्थरों और लाठी से हमला कर दिया. इंदौर में भी महिला कोरोना योद्धा पर हमला किया गया. ऐसे कई घटनाएं देश में असामाजिक तत्व लगातार कर रहे हैं. ये काफी दुखद और निंदनीय है. ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.