बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉ. बृजमोहन का दावा- होम्योपैथिक से होगा कोरोना का इलाज

पटना में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. बृजमोहन ने दावा किया है कि होम्योपैथिक दवाई से कोरोना ठीक हो सकता है. उन्होंने राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अपनी दवा का सैंपल भेजा है.

Dr Brijmohan
Dr Brijmohan

By

Published : Apr 17, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 1:08 PM IST

पटना:बिहार मेंकोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की रात नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 लोगों की मौत हो गई. होम्योपैथिक के रिसर्चर डॉ. बृजमोहन प्रसाद से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान डॉ. बृजमोहन ने दावा किया है कि उनकी रिसर्च दवा से कोविड ठीक हो सकता है.

ये भी पढ़ें:पटना: कोरोना संक्रमण के चलते सदाकत आश्रम भी अनिश्चितकाल के लिए बंद

"हमने राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अपनी दवा का सैंपल भेजा है. लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया. मैंने इसी दवाई से अब तक हजारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक किया है. अभी भी कितने मरीजों का इलाज चल रहा है. सरकार होम्योपैथ को बढ़ावा दे रही है. लेकिन सही मायने में उसका उपयोग हो, तो हर रोग में कारगर साबित हो सकता है"- डॉ. बृजमोहन, होम्योपैथिक चिकित्सक

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:अस्पताल से ऑक्सीजन प्लांट तक 'कतार', बिहार में 'सांस' के लिए फूल रहे दम

विचार करे सराकर
डॉ. बृजमोहन ने कहा कि एकबार मेरे द्वारा रिसर्च दवा का ट्रायल करें. यकीनन कोरोना की जो भयावह स्थिति है, उस स्थिति में मेरी दवा बहुत ही कारगर है. सरकार उनकी दवा पर विचार करे.

Last Updated : Apr 17, 2021, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details