पटना: झारखंड विधानसभा रिजल्ट को देखते हुए विपक्ष में उत्साह का माहौल है. 81 विधानसभा सीटों वाली झारखंड में गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. वहीं 65 पार का नारा देने वाली बीजेपी बहुमत से बहुत पीछे रह गई है. परिणाम को देखते हुए गठबंधन के सहयोगी दल ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि राजद झारखंड में 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. जिसमें 5 सीटों पर जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में अब मोदी मैजिक खत्म हो गया है.
'देश में भाजपा के खिलाफ माहौल'
विजय प्रकाश ने कहा कि झारखंड की जनता ने महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट किया है. इससे साफ जाहिर है कि देश में भाजपा के खिलाफ माहौल है. राजद नेता का मानना है कि भारत में सभी धर्म और जाति के लोग बराबर सम्मान के हकदार हैं. भाजपा जिस तरह से धर्म और जाति के नाम पर वोट मांग रही थी, उसे झारखंड की जनता ने नकार दिया है. देश की जनता को कोई बरगला नहीं सकता है. यह देश सभी धर्म और जाति के लोगों से बना है. इस देश में कट्टरपंथियों के लिए कोई जगह नहीं है. भले ही धोखे से कोई सत्ता में जरूर आ जाए. लेकिन उसे स्थायित्व नहीं मिलेगी.