बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दो बस दुर्घटनाओं में दर्जनों घायल, तेज गति बना हादसे का कारण

राजधानी में अलग-अलग दो बस दुर्घटना में कुछ लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. दोनों दुर्घटनाओं का कारण बस की तेज गति बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस नें दोनों बस चालक समेत कार ड्राइवर को हिरासत में लिया है.

बस दुर्घटना

By

Published : Sep 20, 2019, 6:24 PM IST

पटनाः राजधानी में अलग-अलग हुई दो बस दुर्घटना में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों हादसों का कारण बस की तेज गति बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की ओर से दोनों बस ड्राइवर समेत कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

पहला हादसा कंकड़बाग कॉलोनी के पास
राजधानी के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ की ओर से सिटी राइड बस सवारियों को लेकर पुराने बाईपास की तरफ जा रही थी. बस की रफ्तार तेज होने के कारण मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. वहीं, बस की चपेट में आने से प्रोफेसर मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आधे घंटे तक इलाके में जाम की स्थिति बनी रही. मामले में ट्रैफिक पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए चालक राम विनय यादव को हिरासत में ले लिया है.

हादसे में डिवाइडर से टकराई बस

दूसरा हादसा सचिवालय थाने के पास
वहीं दूसरी ओर सचिवालय थाने से चंद कदम की दूरी पर भिखारी ठाकुर पुल के पास गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कूली वैन कार से टकरा गई. घटना के दौरान वैन में बैठे एक स्कूली बच्चे को गंभीर रूप से चोटें आईं. जानकारी के अनुसार ड्राइवर बस को काफी तेज चला रहा था. जिसके कारण हादसा हुआ. मामले में पुलिस ने स्कूली वैन के ड्राइवर और कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details