पटनाः मोकामा टाल क्षेत्र के रामनगर गांव में पशु पालकों पर कहर टूट पड़ा है. गांव के एक दर्जन मवेशियों की जहरीली वस्तु खाने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार असामाजिक तत्वों ने खेत में जहर का छिड़काव कर दिया था. जब मवेशियों ने घास को खाया, तब उनकी हालत खराब हो गयी और देखते ही देखते एक दर्जन मवेशियों ने दम तोड़ दिया.
जहरीला पदार्थ निगलने से एक दर्जन मवेशियों की मौत, पशुपालकों में हाहाकार
पटना के मोकामा टाल क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से अधिक मवेशियों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी पुलिस मैके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.
पशु पालकों पर टूटा कहर
घटना के बाद पशु पालकों में हाहाकार मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि रामनगर गांव के टाल इलाके में खेत मालिक की ओर से फसल लगाया गया था. जिसमें मवेशी फसल खा लिए थे. जिसके बाद मवेशी मालिक अपने मवेशी को घर पर बांध दिए थे. तभी से मवेशियों की हालत खराब होने लगी. तब उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया और इलाज शुरू हुआ. तब तक मवेशी दम तोड़ने लगे. वहीं घटना की सूचना घोसवारी थाने को दी गई.
एक दर्जन मवेशियों की गई जान
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी पुलिस मैके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पशु पालकों की दबंगई से ऊब कर खेत मालिक ने फसल में कीट नाशक का छिड़काव कर दिया और फसल खाते ही मवेशियों की मौत होनी शुरू हो गयी.