बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस एनफोर्समेंट SI की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड गुरुवार को होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर (Enforcement Sub Inspector) भर्ती की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी करेगा. गुरुवार सुबह 10 बजे से लिंक एक्टिवेट होगा.

BPSSC Admit Card
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग

By

Published : Aug 11, 2021, 7:44 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर (Enforcement Sub Inspector) भर्ती की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी करेगा. इसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे. गुरुवार सुबह 10 बजे से लिंक एक्टिवेट होगा. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 29 अगस्त को पटना में होगी.

यह भी पढ़ें-पटना के खतरनाक घाटों पर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी, CM नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर दिया निर्देश

मुख्य परीक्षा में टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट लिया जाएगा. इसकी प्रीलिम परीक्षा दिसंबर 2020 में आयोजित की गई थी. इसमें 1,35, 464 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद 4,599 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है. इनमें 2,975 पुरुष और 1,624 महिला उम्मीदवार हैं. एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर 2019 को शुरू हुई थी.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को गुरुवार सुबह 10 बजे के बाद bpssc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा. उन्हें 'Important Notice: Download Admit Card of Mains Examination for the post of Enforcement Sub-Inspector in Transport Department, Bihar Government. (Advt. No. 02/2019)' लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देकर लॉगइन करना होगा. सफलतापूर्वक लॉगइन करने के बाद अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाला जा सकेगा.

यह भी पढ़ें-खुशखबरी: बिहार के सभी ITI में खुलेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जानिए कैसे मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details