पटना:बिहार बीजेपी (Bihar BJP) में उलटफेर का दौर जारी है. दो दिन पहले जो जिम्मेदारी और खुशी हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) को मिली थी, वह शायद छिन गई और आज की तारीख में बिहार प्रभारी के पद को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर हरीश द्विवेदी ने ट्वीट डिलीट क्यों किया.
ये भी पढ़ें-'उपचुनाव में लालू के प्रचार करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, RJD को जमीनी हकीकत पता चल जाएगी'
दरअसल, कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व ने जंबो जेट कार्य समिति का गठन किया. साथ ही बिहार प्रभारी को लेकर बड़े फैसले लिए गए. भुपेंद्र यादव की टीम में सह प्रभारी के रूप में काम कर रहे हरीश द्विवेदी को बिहार प्रभारी बनाया गया. इसकी जानकारी हरीश द्विवेदी ने अपने ट्विटर के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी.
हरीश द्विवेदी को बधाईयां भी मिलने लगी. बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने टूटकर बिहार भाजपा के प्रभारी बनने के लिए उन्हें बधाई दी. बधाई देने वालों में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत बिहार भाजपा के कई कद्दावर नेता थे.
ये भी पढ़ें-तेजप्रताप ने पकड़ी 'अलग राह', तारापुर और कुशेश्वरस्थान में RJD की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
दरअसल, हरीश द्विवेदी ने खुद बिहार प्रभारी बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद उन्होंने ट्विटर और फेसबुक से सूचना हटा ली. बिहार भाजपा में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर हरीश द्विवेदी ने ट्वीट क्यों हटाया. बिहार भाजपा का प्रभारी कौन है, अब इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. अभी उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के ट्वीट पर बधाई संदेश है, हालांकि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने ट्वीट को हटा लिया है.