बिहार

bihar

ETV Bharat / state

INDIA Alliance: सीट शेयरिंग पर JDU ने खड़े किये हाथ तो RJD ने लगाया मलहम, BJP का तंज- 'नीतीश की कोई सुनता कहां?' - Bihar Politics

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में पेंच फंस गया है. भाजपा ने कई खुलासे किए. भाजपा का कहना है कि गठबंधन में सीएम नीतीश कुमार की कोई सुनता ही नहीं है. इधर, जदयू ने भी शीट शेयरिंग को लेकर हाथ खड़ा कर दिया है. हालांकि राजद ने मलहम लगाने का काम किया है, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिखा. पढ़ें पूरी खबर...

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 6:38 PM IST

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक संयोजक तय नहीं हुआ है. जिस कारण सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. अब तो जदयू ने हाथ खड़े कर दिए हैं. दरअसल, नीतीश कुमार और कई दलों के नेता चाते हैं कि जल्द से जल्द इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग हो जाए. 2 दिन पहले मंत्री संजय झा ने भी बयान दिया है कि 'सीएम चाहते हैं कि सीट शेयरिंग के लिए स्टेट कमेटी का गठन हो जाए, लेकिन कांग्रेस की खामोशी कुछ अलग ही बयां कर रही है.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics : 'नीतीश जी गठबंधन के लोग आपको PM उम्मीदवार बना रहे हैं या नहीं'- सम्राट चौधरी का CM से सवाल

एक ही सीट पर कई दलों का दावाः भाजपा का मानना है कि जिस इंडिया गंठबंधन में संयोजक तय नहीं है, उसमें सीट शेयरिंग कहां से होगा? जाहिर सी बात है कि इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी है. को-ऑर्डिनेशन कमेटी की दिल्ली में भी बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी. दूसरी ओर बिहार में वामदल, कांग्रेस एक ही सीट पर दावा कर रहे हैं. इधर, भाजपा ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि 'नीतीश कुमार की कोई सुनता ही नहीं है.'

"घमंडिया गठबंधन में किसी के किसी का कोई तालमेल नहीं है. बिहार से इसका बीजारोपण हुआ. उसी समय से लालू यादव नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर लगे हुए हैं, लेकिन अब तक संयोजक तय नहीं हुआ. पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें कोर कमेटी बनाकर संयोजक बनाने के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. जिस गठबंधन में नेतृत्वकर्ता तय नहीं हुआ, उसमें सीट शेयरिंग कहां से होगा? नीतीश कुमार की कोई सुनता कहां है?"-राकेश कुमार सिंह, प्रवक्ता, भाजपा

जदयू को कोई जानकारी नहींः इधर, भाजपा के बयान पर राजद ने मलहम लगाने का काम किया. हालांकि राजद के बयान से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है. राजद ने इंडिया गठबंधन का पक्ष बताने से ज्यादा भाजपा की कमी गिनाने का काम किया. इससे स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर संशय है. कोई भी नेता इसको लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. हमेशा जदयू की ओर से बयान देने वाले नीरज कुमार ने भी हाथ खड़ा कर दिया.

"संयोजक और शीट शेयरिंग दोनों अलग-अलग विषय है. स्टेट में अलग-अलग क्षेत्रिय पार्टियां हैं. किस किस पार्टी को क्या जिम्मेदारी दी गई है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है."-नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू

'शेयरिंग को कोई मुद्दा नहीं': हालांकि राजद सीट शेयरिंग को कोई मुद्दा नहीं मान रही है. राजद का कहना है कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि इंडिया गठबंधन में सीट को लेकर कोई विवाद नहीं है. हालांकि CWC की बैठक में तय हो गया है कि मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद सीट शेयरिंग पर बात होगी. राजद ने कहा कि इंडिया में कोई परेशानी नहीं है. इंडिया गठबंधन से भाजपा में बेचैनी है.

"इंडिया गठबंधन से भाजपा खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. इसलिए इस तरह की बात करते हैं. भाजपा को NDA के अंदर देखना चाहिए कि वहां अब तक शीट शेयरिंग क्यों नहीं हुई है. जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि सबकुछ सामने आ जाएगा. भाजपा ने चाचा भतीजा को सामने रखकर जिस NDA का निर्माण है, उसमें मतभेद साफ दिख रहा है."-एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

कहां फंस रहा पेंचः बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच कई राउंड बातचीत हुई है. माले और कांग्रेस अधिक सीट पर दावा कर रहे हैं. महाराष्ट्र में भी सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन कई राज्यों में कोई पहल नहीं हो रही है. कांग्रेस इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक इसे टालना चाहती है. जिस कारण अभी शीट शेयरिंग की कोई चर्चा नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details