पटनाःमुंबई में विपक्षी एकता की बैठक में इंडिया पोस्टर का स्लोगन जारी किया गया था 'जीतेगा इंडिया चक दे इंडिया'. इसके बाद जदयू कार्यालय में इसका पोस्टर भी लगाया गया, लेकिन पोस्टर में ललन सिंह और तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं होने के बाद कुछ ही मिनटों में उसे उतार लिया गया था. जब इस मामले में जदयू के नेताओं से जानकारी ली गई तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है. उन्होंने इस बात को साफ नकार दिया.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: ललन सिंह राष्ट्रीय नेता नहीं!, INDIA के पोस्टर पर जदयू का बड़ा बयान..
गठबंधन का पोस्टर विवादः बता दें कि जदयू कार्यालय में इंडिया गठबंधन का पोस्टर लगाया गया, जिसमें नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ 16 नेताओं की तस्वीर दिख रही थी. नीतीश कुमार के अगल-बगल राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिख रहे थे, लेकिन उस पोस्टर को लगाने के कुछ देर बाद ही हटा लिया गया. जदयू में इंडिया पोस्टर को लेकर अब सस्पेंस बन गया है. उस समय पार्टी कार्यालय में कई स्थानों पर पोस्टर लगाने की बात कही गई थी, लेकिन अब पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
ललन सिंह की तस्वीर नहीं थीः पोस्टर में जीतेगा इंडिया चक दे इंडिया का स्लोगन भी था, लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर उस पोस्टर में नहीं थी. ललन सिंह की तस्वीर नहीं होने की बात सामने आते ही पोस्टर को आनन फानन में हटा लिया गया. नीतीश कुमार के नजदीकी और एमएलसी संजय गांधी का कहना है कि मुझे तो मालूम ही नहीं है कि कोई पोस्टर लगा था. पार्टी के नेता अब पोस्टर को लेकर बोलने से भी कुछ बच रहे हैं. अब इंडिया गठबंधन का पोस्टर पार्टी कार्यालय में लगेगा कि नहीं इस पर संशय बन गया है.
"मुझें इस बात की जानकारी नहीं है. पोस्टर के बारे में कुछ पता नहीं है. बात रही पोस्टर लगाने की तो जरूर लगेगा. इंडिया बना तो प्रचार तो करना ही है. माननीय नीतीश कुमार की अगुवाई में भाजपा मुक्त भारत बनाना है."-संजय गांधी, एमएलसी, जदयू
जदयू ने दी सफाईः बता दें कि जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर पर पहले भी विवाद होते रहा है. बड़े नेताओं की तस्वीर पोस्टर से गायब होने पर पार्टी के अंदर गुटबाजी स्पष्ट रूप से दिखती रही है, लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन के पोस्टर से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर गायब होने पर विवाद हो गया है. पार्टी के नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. हालांकि इस मामले में जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि पोस्टर में राष्ट्रीय नेताओं को जगह दी गई है.