पटनाः बिहार की राजधानी पटना (Double Murder In Patna) में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक दंपति (Husband Wife Killed In Patna) कीगोली मारकर हत्याकर दी गई. वहीं, इस गोलीबारी में दंपति के भतीजे समेत तीन किशोर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी की ये घटना जमीन विवाद के कारण हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःभोजपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति को उतारा मौत के घाट
खुसरूपुर में जमीन विवाद में पति पत्नी की हत्या:पटना के लोदीपुर गांव के रहने वाले अरुण कुमार और उनकी पत्नी मंजू देवी की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस फायरिंग में भूषण सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह 22 वर्ष और बैजू सिंह के पुत्र सुधीर कुमार 12 वर्ष भी घायल हैं. परिजनों ने बताया कि रात करीब 10 बजे घर पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. यह देखकर अरुण सिंह जान बचाने के लिए छत पर छिप गए. लेकिन अपराधी उन्हें ढूंढते हुए छत पर पहुंच गए और उनके सिर में गोली मार दी. इसके बाद दूसरे घर में घुसकर अरुण सिंह की पत्नी मंजू देवी की भी गोली मार दी. वहीं, देर रात गोलीबारी की इस घटना से गांव में दहशत फैल गई. गांव वालों के अनुसार हमलावरों ने तकरीबन एक सौ राऊंड फायरिंग की और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
"अरुण सिंह का पड़ोसी बैधु सिंह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी. लेकिन पुलसि ने कोई एक्शन नहीं लिया. जमीन नापी के बाद दोनों पड़ोसी में तनाव और बढ़ गया. इसके बाद बैधु सिंह ने अरुण सिंह और उनकी पत्नी की हत्या करा दी. इन लोगों ने अपराधियों को बाहर से बुलाया था" - परिजन