पटना: बिहार अनलॉक-4 (Bihar Unlock-4) में भी निजी वाहनोंको आधी सवारी के साथ चलने की अनुमति है. अभी भी प्राइवेट बसों में 2 सीटों पर एक ही यात्रियों को ले जाया जा रहा है और यात्रियों को दोगुना किराया वसूला जा रहा है. इससे यात्रियों में काफी नाराजगी है.
ये भी पढ़ें-Begusarai News: किराया विवाद में ई-रिक्शा चालक को पीट-पीट कर किया अधमरा
बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण 5 मई से ही लॉकडाउन लगाया गया था. निजी वाहन को आधी सवारी के साथ चलने की अनुमति दी गई थी. बिहार अनलॉक-4 में अब भी वही नियम है. जिसके तहत प्राइवेट वाहन आधी सवारियों को लेकर ही चलेंगे. निजी वाहन चालक यात्रियों से दोगुना किराया वसूल रहे हैं.
मीठापुर बस स्टैंड में आए यात्रियों का कहना है कि हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अब सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. बेगूसराय से पटना आये शिवकुमार साह कहते हैं कि बस में पूरी सवारी भरी जाती है लेकिन किराया डबल लिया जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
'बिहार में सिर्फ आम आदमी के लिए इस तरह का कोरोना प्रोटोकॉल बनाया गया है. बसों में जो व्यवस्था की गई है, वह सिर्फ कागजी है. लोग परेशान हैं, कहीं जाने-आने में लोगों को दोगुना किराया खर्च करना होता है. सरकार को कुछ दिख नहीं रहा है कि क्या हो रहा है. आम आदमी कितना परेशान है. सरकार को इस पर सोचना चाहिए.': सूरज कुमार, यात्री
ये भी पढ़ें-शेखपुरा: दूसरे की गाड़ी साहब की सवारी, नियम को ताक पर रख सरकार से वसूल रहे किराया
'अभी भी हम लोग आधी सवारी के साथ बस चला रहे हैं. इसीलिए दोगुना किराया लिया जा रहा है जबकि सरकारी बस में सभी सीटों पर यात्री बैठाए जा रहे हैं. प्रशासन कुछ नहीं देख रहा है. हमलोग तो चाहते है कि सभी सीटों पर यात्री ले जायें. जिससे यात्री को कम किराया देना पड़े और हमारा रोजी-रोजगार भी ठीक हो. लेकिन सरकार ने अभी भी पाबंदी लगा रखी है जिससे आम यात्रियों के साथ-साथ हमलोग भी परेशान हैं.': सुनील कुमार सिंह, मैनेजर, मीठापुर बस स्टैंड
ये भी पढ़ें-कभी सोने की चेन से ज्यादा महंगा था दिल्ली से मुंबई का किराया, 27 पैसे/लीटर मिलता था पेट्रोल