पटना:वोटर लिस्ट (Voter List) में अगर आपका दो जगह नाम है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि निर्वाचन आयोग की ओर से कार्रवाई की जा सकती है. मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय (Masaurhi Subdivision Office) में इन दिनों मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि जांच अभियान चल रहा है. ऐसे में वैसे लोगों को चिन्हित कर नाम मतदाता सूची से डिलीट किया जा रहा है. जिनका नाम मतदाता सूची में दो जगहा पर है. वहीं, अधिकारियों ने उन सभी मतदाताओं को चेतावनी दी है, जिनके नाम दो जगहों पर मतदाता सूची में है. वह स्वयं आकर अपना आवेदन दें और यथाशीघ्र अपना नाम हटा दें. नहीं तो फर्जी मतदाता के रूप में उन पर सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें -13 वोट से हारे प्रत्याशी का आरोप- 'बेलाडीह पंचायत में मृतक और प्रवासियों ने भी डाला वोट'
जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 51 के तहत 2 स्थानों पर मतदाता सूची में नाम होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है. साथ ही साथ जुर्माने के साथ 1 वर्ष की सजा का भी प्रावधान है. बहरहाल, मसौढ़ी विधानसभा में इन दिनों विशेष कैंप के दौरान 200 से अधिक ऐसे मतदाताओं को चिन्हित किया गया है. जिनका नाम दो जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज है. किसी एक व्यक्ति का 2 जगहों पर नाम होना कानूनी गलत बताया गया है. ऐसे में फर्जी मतदान होने की आशंका बताई जाती है.
वहीं, ईटीवी भारत ने चुनाव के दौरान दो जगहों पर मतदाताओं का नाम पर सवाल खड़े किए थे कि कई ऐसे मतदाता हैं, जिनका नाम गांव और शहर दोनों जगहों पर है. किसी एक ही व्यक्ति का एक ही पते का एक ही बूथ पर दो जगह पर नाम है. ऐसे मे विशेष अभियान के तहत निर्वाचन कार्यालय मसौढ़ी में एक जांच अभियान के दौरान 208 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. उन्होंने सभी मतदाताओं का नाम डिलीट करते हुए वैसे सभी को चेतावनी दी है कि जिन मतदाताओं का 2 जगहों पर मतदाता सूची में नाम है. वह स्वयं आकर अपना आवेदन दें और जल्द से जल्द अपना नाम को डिलीट करवाएं. ऐसे में फर्जी मतदाता के रूप में उन पर सख्त कार्रवाई भी की जा सकती हैं.