पटना के गांधी घाट पर रिपेयर होकर तैयार एमवी गंगा विहार पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अब फिर से लोग गंगा नदी में डबल डेकर क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टूरेंट का लुत्फ उठा सकेंगे. एक बार फिर से डबल डेकर क्रूज एमवी गंगा विहार (Double Decker Cruise MV Ganga Vihar ) नए कलेवर में तैयार है. क्रूज रिपेयर होकर कोलकाता से पटना के गांधी घाट पहुंच चुका है. नए साल में खरमास के बाद पटनावासी इसका आनंद ले सकेंगे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खरमास के बाद इसका उद्घाटन करेंगे और बिहार वासियों को डबल डेकर क्रूज समर्पित करेंगे. इसमें 75 लोगों के बैठने की क्षमता है इसके अलावा जो इसके फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टूरेंट है. उसमें 50 लोगों के बैठने की क्षमता है.
ये भी पढ़ेंःनए साल में ले सकेंगे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ, MV Ganga Vihar फिर से बनकर तैयार
एमवी गंगा विहार में आधुनिक सुविधाओं से लैस कमरे 2017 से खराब पड़ा था जहाजः डबल डेकर क्रूज एमवी गंगा विहार को साल 2009 में बिहार सरकार ने खरीदा था. यह क्रूज साल 2017 में खराब पड़ गया. इसके बाद से इसका परिचालन बंद हो गया. यह क्रूज जब बिहार आया तब उसमें कैबिनेट की बैठक भी संपन्न हुई थी, लेकिन साल 2017 के बाद यह बंद पड़ गया और कई सालों तक यह पटना के एनआईटी घाट पर खड़ा रहा. जहाज को साल 2009 में खरीदा गया था और उस समय इसे बिहार सरकार ने 2 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा था.
गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कराया गया रिपेयर: बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टूरेंट एमवी गंगा विहार को 5 साल बाद दुरुस्त करने का बिहार सरकार ने निर्णय लिया. यह निर्णय इसलिए लिया गया था, क्योंकि गंगा में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. ऐसे में इस क्रूज के रिपेयरिंग के लिए एक एजेंसी संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया और आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से इसका रिपेयरिंग सितंबर महीने में शुरू हुआ. अब यह फ्लोटिंग रेस्टूरेंट रिपेयरिंग के बाद पूरी तरह तैयार है.
आईआईटी खड़गपुर के इंजीनियरों मदद से रिपेयर का काम पूरा: आईआईटी खड़गपुर के इंजीनियरों के सहयोग से यह फ्लोटिंग रेस्टूरेंट पूरी तरह रिपेयर हो चुका है. इसके इंजन में जो तकनीकी खराबी आई थी, वह दूर कर ली गई है. इसके साथ ही इसके इंटीरियर को भी एक बार फिर से डेकोरेट किया गया है. सफेद और भगवा रंग से इसका रंग रोगन करके एनआईटी घाट पर खड़ा किया गया है. इस क्रूज में एक बेहद ही खूबसूरत वीआईपी रूम तैयार किया गया है. इसमें डबल बेड के अलावा कबर्ड और सोफा भी लगाए गए हैं. यह पूरी तरह एयर कंडीशन कमरा है. इसके अलावा एक रिसेप्शन रूम भी है. इसमें 8 से 10 लोगों के बैठने की क्षमता है.
क्रूज पर बेहतर लाउंज और रेस्टूरेंट की सुविधा शादी-विवाह के लिए बुक किया जा सकेगा फ्लोटिंग रेस्टूरेंटः इस जहाज में 75 लोगों की बैठने की सीटें हैं. यह बिहार का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टूरेंट है. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि यह जहाज फिर से शुरू होगा तो गंगा पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. इस जहाज को लोग वेडिंग सेरेमनी, रिंग सेरेमनी और अन्य फंक्शन के लिए भी बुक कर सकते हैं. लोग इसे एक घंटा से लेकर 8 घंटा तक के लिए बुक कर सकते हैं. इन सबके लिए क्या कुछ चार्ज लिए जाएंगे आने वाले समय में बिहार पर्यटन विभाग इसको तय करेगा.
एमवी गंगा विहार की दूरी बढ़ाने पर हो रहा विचारःयह जहाज गंगा नदी में पटना शहरी क्षेत्र के किनारे लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और पर्यटन विभाग इसकी दूरी को और अधिक विस्तार करने पर विचार कर रही है. आने वाले समय में इसे 15 से 16 किलोमीटर की दूरी करते हुए देखा जा सकेगा. डबल डेकर जहाज को कोलकाता से पटना की गांधी घाट तक लाने वाले जहाज के मास्टर ने बताया कि इंजन में जो भी खराबी थी उसे दूर कर लिया गया है और जो कुछ पार्ट पुर्जा में जंग लग रहा था. उसे साफ करके रंग रोगन करके सुंदर तरीके से तैयार किया गया है. सैलानी इस फ्लोटिंग रेस्टूरेंट में गंगा की लहरों का लुफ्त लेते हुए भोजन का आनंद ले सकेंगे.
"इंजन में जो भी खराबी थी उसे दूर कर लिया गया है और जो कुछ पार्ट पुर्जा में जंग लग रहा था. उसे साफ करके रंग रोगन करके सुंदर तरीके से तैयार किया गया है. सैलानी इस फ्लोटिंग रेस्टूरेंट में गंगा की लहरों का लुफ्त लेते हुए भोजन का आनंद ले सकेंगे"- जहाज का मास्टर