बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः शहरी क्षेत्रों में कराया जा रहा डोर-टू-डोर सर्वे, इकट्ठा किया जा रहा है डेटा - lockdown in bihar

सर्वे पदाधिकारी ने बताया कि अपने क्षेत्र का सर्वे कर चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन को सूचित किया जा रहा है. इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है.

patna
patna

By

Published : Apr 27, 2020, 2:06 PM IST

पटनाः देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. हर रोज कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोविड 19 को लेकर सरकार के आदेश पर कई जगहों पर सर्वे पर करवाए जा रहे हैं. जिले में भी कई कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. जिले से सटी सभी सीमाओं पर डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है.

घरों की दीवार पर मार्क
पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर सर्वे की जिम्मेदारी शिक्षक, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम को दिया गया है. सर्वे के बाद टीम घरों की दीवार पर मार्क लगाकर आगे बढ़ रही है. बता दें कि कुछ लोगों ने इसे सीएए और एनआरसी का सर्वे समझकर जानकारी देने से मना कर दिया था.

देखें रिपोर्ट

रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा डेटा
सर्वे पदाधिकारी ने बताया कि अपने क्षेत्र का सर्वे कर चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन को सूचित किया जा रहा है. इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर दिन क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर लोगों की जानकारी ली जा रही है. साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार और सीने में दर्द जैसे कोरोना के लक्षण का डेटा भी रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details