पटना: मसौढ़ी में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. लगातार प्रशासन ईटीवी की खबर का संज्ञान ले रहा है और गंभीरता पूर्वक आम आवाम की समस्या को निदान करने में जुटा है. पिछले कई महीनों से वार्ड नंबर- 4 में कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा था. इसको लेकर ग्रामीण परेशान थे. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किया है.
ये भी पढ़ें:पटना में क्यूआर कोड के जरिए कचरा उठाव की होगी निगरानी, लगाए गए 150 कर्मी
मोहल्ले वासी थे परेशान
दरअसल, पिछले कई महीनों से नगर परिषद क्षेत्र मसौढ़ी के वार्ड नंबर 4 में कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा था. इसको लेकर लगातार मोहल्ले वासी परेशान थे और गुहार लगा रहे थे. ईटीवी भारत पर चली खबर के बाद प्रशासन ने इसकी सुध ली और अविलंब इस पर कार्रवाई करते हुए आज से ही डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने खबर को सराहा है.
लोगों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद ये भी पढ़ें:बयानबाजी के बदले शराबबंदी को सफल बनाने में सरकार का सहयोग करे विपक्ष- BJP
ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
मसौढ़ी अनुमंडल में लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़कर और जन समस्या के लिए आगे रहने वाला ईटीवी भारत अब आम आवाम ही नहीं प्रशासन के नजर में भी आगे आ रहा है और लगातार खबर का असर देखने को मिल रहा है. पिछले कई महीनों से नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में कूड़ा उठाव नहीं होने से ग्रामीण परेशान थे. जिसको लेकर ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद नगर परिषद ने संज्ञान लेते हुए आज से डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू कर दिया है. वार्ड 4 के सभी मोहल्ले वासी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.