पटना: कोरोना काल में घरेलू हिंसा (Domestic Violence In Corona) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. हर दिन महिलाएं हिंसा की शिकार होकर महिला हेल्पलाइन (Women Helpline) पहुंच रही हैं. एक मामला ऐसा भी आया जिसमें एक महिला के पति की मृत्यु कोरोना के कारण हो गई थी. उस वक्त पत्नी गर्भवती थी. आरोप है कि पति की मौत के बाद पत्नी को ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया. महिला मदद मांगने महिला हेल्पलाइन पहुंच गई. अब मामले की सुनवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन ने बढ़ाई पति-पत्नी में दूरियां, घरेलू हिंसा को देखते हुए न्यायालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बदलते वक्त के साथ अब शिकायतों में भी बदलाव आया है. महिला हेल्पलाइन में पिछले महीने कुल 59 मामले दर्ज हुए थे. जिनमें घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, दूसरी शादी, दहेज के लिए हत्या, संपत्ति विवाद और यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज किए गए थे. महिला हेल्पलाइन द्वारा 8 जगहों पर होम विजिट कर पीड़ितों की मदद की गई थी.
वहीं इस महीने की बात करें तो महिला हेल्पलाइन में कुल 27 मामले अबतक दर्ज हुए हैं. करोना काल के दौरान छेड़खानी के मामले में कहीं न कहीं कमी जरूर आई है. कोरोना काल के दौरान भी महिला हेल्पलाइन द्वारा वर्चुअल माध्यम से और होम विजिट कर कई मामलों का निष्पादन किया गया है.
महिला हेल्पलाइन में कोरोना काल के दौरान घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दहेज प्रथा, दूसरी शादी, ससुराल पक्ष द्वारा तंग करने के भी मामले सामने आ रहे हैं. महिला हेल्पलाइन के समक्ष ससुराल पक्ष द्वारा बहू पर जेवर और पैसे मायके ले जाकर रखने की शिकायतें भी आ रही हैं. महिला हेल्पलाइन द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से पति-पत्नी और परिवार के बीच आपसी सहमति कराई जाती है. ताकि छोटी-मोटी बातों को सुलझा कर उनका घर बर्बाद होने से बचाया जाए.