पटना:लॉक डाउन के दौरान पटना एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं पूरी तरह से 25 मार्च से ही बंद कर दी गई थी. लेकिन अब लॉक डाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है. ऐसे में एकबार फिर से पटना एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने को लेकर कायस लगाए जा रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार घरेलू विमान का परिचालन पटना एयरपोर्ट से शुरू किया जा सकता है.
बता दें कि पहले से ही निजी विमान कंपनी अपने टिकटों की बुकिंग पिछले 15 अप्रैल से कर रही थी. हालांकि, एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अपनी बुकिंग बंद कर रखी है. लेकिन निजी विमान कंपनी का ऑनलाइन बुकिंग अभी भी जारी है. पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों का हलचल भी तेज हो गया है. इससे पहले भी पटना एयरपोर्ट पर लगातार सेनिटाइजेशन का काम चल रहा था. एयरपोर्ट परिसर में मौजूद सभी सामानों को भी लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर से विमान उड़ने के कयास बढ़ गए हैं.
घरेलू उड़ान हो सकती है शुरू
मिल रही जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ही पटना एयरपोर्ट से दिल्ली और अन्य जगहों के लिए कई निजी विमान की सेवाएं उपलब्ध हो जाएगी. सीआईएसएफ के प्लान केअनुसार यात्रियों निजी विमान कंपनियों को यात्रियों को अल्टरनेट सीट सिस्टम की व्यवस्था करनी होगी. जिससे विमान में लोगों की संख्या आधी हो जाएगी. विमान पर सवार होने से पहले यात्रियों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा. इसकी मशीन की व्यवस्था भी की जा रही है. सीआईएसएफ के योजना के अनुसार यात्रियों की गहन जांच पड़ताल की जाएगी. इसके बाद ही यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी अभी नहीं दे रही कोई बयान
पटना एयरपोर्ट पर अथॉरिटी की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही है. एंट्री गेट से लेकर आगमन गेट तक सभी सामानों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है. एयरपोर्ट परिसर में सेनिटाइज करनेवाले मशीन लगाने की भी तैयारी की जा रही है. वैसे परिचालन शुरू होने को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी किसी तरह के बयान देने से परहेज कर रही है. लेकिन सीआईएसएफ के अधिकारी एयरपोर्ट पर जिस तरह तैयारियों का जायजा ले रहे है. उससे स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी विमान परिचालन को लेकर पूरी तरह तैयार है.