पटना: एयरपोर्ट पर सोमवार से घरेलू विमान सेवा शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में आज इंडिगो की सबसे पहली फ्लाइट मुंबई से पटना पहुंची है. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मुंबई से आए यात्रियों ने कहा कि इतने दिनों बाद अब राहत की सांस ले रहा हूं. पिछले दो महीने से मुंबई में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा.
घरेलू विमान सेवा आज से शुरू, मुंबई से पटना लौटे यात्री बोले- सबसे अलग था ये अनुभव - कोरोना संक्रमण काल
मुंबई से आए रविंद्र ने कहा कि मुंबई में कोरोना के काफी मरीज हैं. मैं वहां पिछले दो महीने बिल्कुल घर में रहा हूं. वहां काफी परेशानी थी. जब विमान सेवा शुरू हुई तो सबसे पहले घर आने का प्लान बनाया और आज घर पहुंच गया हूं. अब घर में सभी सेफ रहें, इसको लेकर हम 14 दिन सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे.
मुंबई से आए रविंद्र ने कहा कि मुंबई में कोरोना के काफी मरीज हैं. मैं वहां पिछले दो महीने बिल्कुल घर में रहा हूं. वहां काफी परेशानी थी. जब विमान सेवा शुरू हुई तो सबसे पहले घर आने का प्लान बनाया और आज घर पहुंच गया हूं. अब घर में सभी सेफ रहें, इसको लेकर हम 14 दिन सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे.
'ये यात्रा अन्य सभी यात्राओं से भिन्न'
वहीं, मुंबई से आए एक अन्य यात्री अरविंद ने कहा कि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. सामानों को सेनिटाइज किया जा रहा है. विमान कंपनी फेस कवर से लेकर मास्क तक प्रोवाइड करवा रही है. साथ ही उन्होंने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए बताया कि निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण काल में ये यात्रा अन्य सभी यात्राओं से भिन्न है.