पटनाः बिहार में सभी जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है. इसके साथ हीं आज से हवाई सेवा पूरी तरह से बंद कर दी जााएगी. पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की अंतिम फ्लाइट आज रात को कोलकाता से 11 बजकर 10 मिनट पर आएगी. उसके बाद हवाई सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.
पटनाः आज से बंद होगी डोमेस्टिक हवाई सेवा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार से लगातार हवाई सेवा को बंद करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार की रात के 12 बजे के बाद पूरे देश में घरेलू उड़ान पर रोक लगाने का फैसला लिया.
दर्जनों फ्लाइटों को किया गया रद्द
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार से लगातार हवाई सेवा को बंद करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार की रात के 12 बजे के बाद पूरे देश में घरेलू उड़ान पर रोक लगाने का फैसला लिया. लॉक डाउन शुरू होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या कम हो गई थी. लोगों की संख्या कम होने के कारण कई विमान कंपनियों ने अपनी फ्लाइटें रद्द कर दी थी. बता दें कि पटना से आने जाने वाली दर्जनों फ्लाइटों को आज भी रद्द कर दिया गया है.
एयरपोर्ट पर एंट्री कम करने की व्यवस्था
शहर में लॉक डाउन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर एंट्री कम करने की भी व्यवस्था की गई है. यात्रियों को रिसीव करने के लिए एक परिजन को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. इसके लिए उनके पास प्रमाण के रूप में टिकट का फोटो कॉपी होना जरूरी है. परिजन एयरपोर्ट पर अपने वाहन से आ सकते हैं. इसके साथ हीं यात्रियों के लिए एयरपोर्ट से सरकारी बसें चलाई जा रही हैं.