बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पांच दिनों से जूस की दुकान पर शरण लिए हुए हैं ये बेजुबान, जलजमाव से हैं परेशान - दिनकर चौक गोलंबर

इंसान तो इंसान पटना में जलजमाव से जानवर भी परेशान हैं. जब इन बेजुबान जानवरों को रहने के लिए कहीं जगह नहीं मिली तो दुकानों और मकानों के छज्जे पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

दुकान पर चढ़े कुत्ते

By

Published : Oct 4, 2019, 7:55 AM IST

पटनाःराजधानी पटना में आई आफत की बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आम हो या खास सभी लोग इस बारिश से प्रभावित हुए हैं. बारिश से हुए जलजमाव में सड़कों पर रहने वाले आवारा पशु भी परेशान नजर आए. रोड पर घूमने वाले आवारा कुत्तों की स्थिति यह है कि अपनी जान बचाने के लिए वह पिछले 5 दिनों से दुकानों और मकानों के छज्जे पर चढ़े हुए हैं.

पांच दिनों से जूस की दुकान पर हैं कुत्ते
दरअसल, पटना के दिनकर चौक गोलंबर के पास पटना स्टेडियम जाने वाले रास्ते में पिछले 5 दिनों से बारिश का पानी लगा हुआ है. इन इलाकों में रहने वाले आवारा कुत्ते इस बारिश के पानी से काफी परेशान थे और अपनी जान बचाने के लिए ठिकाना ढूंढ़ रहे थे. इन आवारा कुत्तों ने एक जूस की दुकान पर चढ़कर अपनी जान बचाना ही उचित समझा.

जूस की दुकान पर चढ़े कुत्ते और उन्हें खाना खिलाते लोग

लोगों ने खिलाया राहत में मिला बिस्किट
जब लोगों की नजर इन बेबस बेजुबानों पर पड़ी तो अपनी राहत सामग्री में मिले बिस्किट इन पशुओं को खिलाने लगे. इस इलाके में रहने वाली एक महिला ने बताया कि बारिश का पानी सड़क पर जमा होते ही ये आवारा कुत्ते इस जूस की दुकान पर चढ़ गए थे. आम लोग अपने खाने और बिस्किट को इन्हें खिलाकर किसी तरह इन आवारा कुत्तों की जान बचा रहे हैं. जो कहीं न कहीं मानवता की एक मिसाल पेश कर रहे हैं.

कुत्तों को खाना खिलाते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details