पटनाःबिहार विधान मंडलबजट सत्र 2022 (Bihar Budget 2022) को लेकर सुरक्षा पर सबसे खासा जोर है. विधानमंडल परिसर और भवन में गुरुवार को डॉग स्क्वायड (Dog Squad Team Investigated In Bihar Legislature) और बम स्क्वायड की टीम ने सघन जांच-पड़ताल की. दोनों टामों ने विधान मंडल के चप्पे-चप्पे की जांच की, ताकि मंत्री और विधायकों की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए.
यह भी पढ़ें -25 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी, एक क्लिक में जानें किस दिन क्या होगा
बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. 25 फरवरी को राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. जहां मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री, विधायक और विधान पार्षद सदन में मौजूद रहेंगे. सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो उसका पूरा इंतजाम हो रहा है. पटना के डीएम और एसएसपी ने बुधवार को ही सभी सुरक्षाकर्मियों को खास टिप्स दी थी और आज डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम से सघन जांच कराई गई.
दरअसल पिछले सत्र में विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिल गईं थी और उसको लेकर सदन में भी काफी हंगामा हुआ था. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम चप्पे-चप्पे की जांच पड़ताल कर रही है. फिर से कोई वैसी स्थिति पैदा ना हो, इसका ख्याल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से रखा जा रहा है.
बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. आईबी की तरफ से विधानसभा परिसर और विधानसभा के अंदर कहां-कहां कैमरा लगे उसका भी निरीक्षण किया गया है. साथ ही कहीं से कोई सुरक्षा में चूक ना हो, उसकी पूरी कोशिश हो रही है.