पटना: कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कहीं-कहीं पूरा परिवार संक्रमित हो जा रहा है. इस वजह से पालतू जानवरों का केयर करना दुभर हो रहा है. ऐसे लोगों के लिए राजधानी से राहत भरी खबर सामने आयी है.
प्रतिदिन 300 रुपये होते हैं खर्च पटना में कोरोना काल में पालतू कुत्तों की देखरेख के लिए एक हॉस्टल खुला है. जहां कुत्तों को सही तरीके से रखा जाता है. कोरोना से संक्रमित परिवार अपने पालतू कुत्तों को यहां रख सकते हैं. कोरोना काल में नई सुविधा से लैस यह हॉस्टल काफी लोगों को राहत दे रहा है.
कुत्ते में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किया शिफ्ट
जगदेव पथ में एक परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हो गये थे. उन्हें अपनेपालतू कुत्ते को संभालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने अपने कुत्ते को संक्रमण से बचाने के लिए हॉस्टल में शिफ्ट करवा दिया.
यह भी पढ़ें: पटना में कुत्तों की बढ़ गई ठाट-बाट, महंगे सैलून में लेते हैं फेशियल और हेयरकट
छोड़कर कहीं जाने में होती थी मुश्किल
कुत्तों के हॉस्टल संचालक अक्षय बताते हैं, 'हमारे परिवार के लोग भी कुत्ते पालने का बहुत शौकीन थे. हम भी अपने यहां कुत्तों को रखे हुए थे. जब हमें कहीं जाना होता था, तो इन्हें छोड़ना हम लोगों के लिए चिंता का सबब बन जाता था. उस समय हम लोग भी सोचते थे कि अगर इन कुत्तों के लिए हॉस्टल होता तो वहां रखवा देते. इन्हीं समस्याओं को देखकर हमने डॉग हॉस्टल खोला'.
संक्रमण काल के दौरान हमारे यहां अभी 2 दर्जन से अधिक लोगों ने अपने कुत्ते को रखा है. जिन की सेवा हमलोग कर रहे हैं. इन कुत्तों के लिए हम लोगों ने AC भी लगवाया है. क्योंकि ये विदेशी डॉग हैं, इन्हें गर्मी से बचाना पड़ता है. इनके लिए खाने पीने की सामग्री का पहले से ही प्रबंधन रखते हैं.
अक्षय, डॉग हॉस्टल संचालक वहीं, उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में कुत्तों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए डॉक्टरों की टीम भी है. उन्होंने कहा कि कुत्तों में किसी भी प्रकार की बीमारी या संक्रमण होता है तो हम उन्हें वेटनरी कॉलेज लेकर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरेंगे डॉग स्क्वायड के 'स्पेशल-25'
300 से 400 रुपए प्रतिदिन आता है खर्च
अक्षय बताते हैं कि यहां जो लोग अपने कुत्तों को रखते हैं. उनसे हम प्रतिदिन 300 से 400 रुपये खर्च के रूप में लेते हैं. ताकि इन जानवरों को अच्छे से रख सकें. संचालक बताते हैं कि हॉस्टल में बस लोगों को आकर अपने कुत्ते को रखना होता है. खाने-पीने से लेकर कुत्तों की सभी सुविधाओं का ध्यान हॉस्टल द्वारा रखा जाता है.