बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dog Terror in Bihta : कुत्ता ने दो दर्जन से अधिक लोगों को काटा, ग्रामीणों ने घेरकर मार डाला

पटना से सटे बिहटा में सोमवार देर शाम एक पागल कुत्ता ने काटकर करीब दो दर्जन लोगों को (Dog bitten two dozen people in Bihta patna) जख्मी कर दिया. सड़क पर जो भी दिखता उसे काट लेता. जिसके बाद लोगों ने कुत्ते को घेर कर मार डाला. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते के द्वारा काटे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. पढ़िये, विस्तार से.

dog terror in Bihta
dog terror in Bihta

By

Published : Mar 27, 2023, 9:39 PM IST

बिहटा में कुत्ते ने दो दर्जन लोगों को काटा .

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र में सोमवार देर शाम एक पागल कुत्ता का आतंक देखने को (Dog bitten two dozen people in Bihta patna) मिला. सड़क पर जो भी दिखता उसे काट लेता. इस तरह करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ते काट लिया. जिसके बाद लोगों ने कुत्ते को घेर कर मार गिराया. अचानक से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते के द्वारा काटे जाने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया.

इसे भी पढ़ेंः Arrah News: पागल कुत्ते के आतंक का The End, 2 दिनों में 120 को काटा, एक दिन में लगी 86 रैबीज की वैक्सीन

अस्पताल में अफरातफरीः आशंका जतायी जा रही है कि कुत्ता पागल हो गया होगा. पागल कुत्ता के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. कुत्ता के काटने के बाद कई लोगों को बिहटा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एंटी रैबीज की सुई दी. घायलों में विकास ब्रह्मर्षि, मीरा देवी, संजय कुमार, हेमंत कुमार, रामप्रवेश कुमार के अलावा कई लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि कई लोगों ने प्राइवेट क्लीनिक में सुई ली.

अभी भी दहशत में लोगः घटना को लेकर स्थानीय विकास ब्रह्मर्षि ने कहा कि बिहटा के सिकरिया की तरफ से एक पागल कुत्ता अचानक भागते आया. सड़क पर जो भी लोग मिला उसे काटते चला गया. राघोपुर तक कई लोगों को काट लिया. जिसके बाद लोगों ने कुत्ते को घेर कर मार गिराया. अगर वह जिंदा रहता है तो अभी भी कई लोगों को काट कर जख्मी कर देता. लोगों में अभी भी दहशत है.

"सोमवार की शाम बिहटा क्षेत्र में अचानक एक पागल कुत्ता ने कई लोगों को काट लिया. जिसके बाद तत्काल रेफरल अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के द्वारा सभी जख्मी लोगों को एंटी रेबीज की सूई दी गयी. अस्पताल में एंटी रेबीज की सुई उपलब्ध है. घबराने की जरूरत नहीं है"- डॉ कृष्ण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बिहटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details