बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में कुत्ते का आतंक, 75 लोगों को काट कर किया जख्मी - आवारा कुत्तों का आतंक

दानापुर नगर में चुनावी माहौल के बीच इन दिनों एक कुत्ते ने पूरे दानापुर को आतंकित कर रखा है. ये पागल कुत्ता घूम-घूमकर सड़क पर चलने वाले लोगों काट रहा है.

कुत्ते का आतंक
कुत्ते का आतंक

By

Published : Oct 6, 2020, 10:20 AM IST

पटनाःदानापुर नगर में इन दिनों एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा कर रखा है. ये कुत्ता अब तक 75 लोगों को अपना शिकार बनाकर जख्मी कर चुका है. इलाके के लोग खौफजदा हैं.

घायल व्यक्ति

इलाके में दहशत का माहौल
राजधानी पटना के दानापुर नगर में एक आवारा कुत्ता ने शहर में आतंक मचा दिया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. दानापुर नगर में इन दिनों चुनावी माहौल है, ऐसे में एक कुत्ते ने पूरे दानापुर को आतंकित कर के रखा दिया है. ये पागल कुत्ता घूम-घूमकर सड़क पर चलने वाले लोगों काट रहा है और पैर के मांस तक नोच डालता है.

अस्पताल में परिजन और मरीज

दो महिला सहित 75 लोग जख्मी
जख्मी लोग आनन-फानन में निजी क्लिनिक में या फिर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में आकर इलाज करा रहे हैं. देखते ही देखते अस्पताल में दर्जनों लोग जख्मी पैर लेकर आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, इस पागल कुत्ता को पकड़ने में लोग असफल हैं. इस कुत्ते ने अब तक दो महिला सहित 75 लोगों को अपना शिकार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details