पटनाःदानापुर नगर में इन दिनों एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा कर रखा है. ये कुत्ता अब तक 75 लोगों को अपना शिकार बनाकर जख्मी कर चुका है. इलाके के लोग खौफजदा हैं.
इलाके में दहशत का माहौल
राजधानी पटना के दानापुर नगर में एक आवारा कुत्ता ने शहर में आतंक मचा दिया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. दानापुर नगर में इन दिनों चुनावी माहौल है, ऐसे में एक कुत्ते ने पूरे दानापुर को आतंकित कर के रखा दिया है. ये पागल कुत्ता घूम-घूमकर सड़क पर चलने वाले लोगों काट रहा है और पैर के मांस तक नोच डालता है.