पटना: नीतीश कुमार के खिलाफ कोई भी नेता यदि बयान दिया हो तो उसके खिलाफ पार्टी एक्शन लेती रही है. लेकिन, उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पार्टी किसी भी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है. यहां तक की शो कॉज नोटिस भी अब तक नहीं भेजा गया है. उपेंद्र कुशवाहा खुलकर चुनौती दे रहे हैं. चर्चा यह भी है कि उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं, जिससे बिहार में लव-कुश समीकरण एक बार फिर से नए रूप में आ सकता है. जो स्थिति बन रही है, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा जाने लगा है कि कहीं बिहार के एकनाथ शिंदे ना (Upendra Kushwaha Eknath Shinde of Bihar ) बन जाए.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: अब दे डाली खुली चुनौती- 'उपेन्द्र कुशवाहा कोई गाजर मूली नहीं है जिसे उखाड़ फेकेंगे'
पार्टी नेतृत्व पर निशाना: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई तरह की कयास लगाए जा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा लगातार पार्टी नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे-ऐसे सवाल पूछ रहे हैं जिससे पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ा दी है. इसके बाद भी जदयू की तरफ से अभी तक कोई एक्शन होता दिख नहीं रहा है. पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय नेता हैं. यह मेरे क्षेत्र से बाहर का मामला है. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि सबका चुनाव हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश अध्यक्ष का. अभी तक ना तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन हुआ है और ना ही प्रदेश कार्यकारिणी का. इसलिए मुझे कुछ बोलना नहीं है.
दो फाड़ हो जाएगी पार्टीः उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह की नजदीकियां बढ़ने की भी चर्चा हो रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने संकेत भी दिए हैं कि लार्जर इंटरेस्ट में आरसीपी सिंह को लेकर मतभेद भुलाया भी जा सकता है. इस पर मंत्री अशोक चौधरी का कहना है उनके संपर्क में होंगे, इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. सूत्रों की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा को जदयू के कई नेताओं का समर्थन मिल रहा है. हालांकि, खुलकर पार्टी के नेता नीतीश कुमार के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा बड़े लीडर हैं. जिस प्रकार से उनकी लोकप्रियता बढ़ी है, नीतीश कुमार को डर है कि यदि कार्रवाई करेंगे तो पार्टी दो भाग में बंट जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: JDU को झटका देंगे उपेंद्र कुशवाहा? सुनिए नीतीश कुमार का जवाब