बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या के विरोध में आज राज्य भर के डॉक्टर्स हड़ताल पर - ima

आईएमए ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही, डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी के परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

doctors on strike
डॉक्टर्स की हड़ताल

By

Published : Mar 7, 2020, 6:26 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 8:55 AM IST

पटना:नालंदा के गोनावा एपीएचसी में पदस्थापित डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी की ड्यूटी जाने के दौरान निर्मम हत्या कर दी गई. इससे राज्य के चिकित्सक मर्माहत और सहमे हुए हैं. चिकित्सकों के ऊपर आए दिन हो रही हिंसक घटनाओं के संदर्भ में राजधानी के गांधी मैदान के पास स्थित आईएमए सभागार में शुक्रवार को एक बैठक बुलाई. बैठक की अध्यक्षता आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. विमल कारक ने की. जहां मौके पर डॉ. सच्चिदानंद कुमार, डॉ. अजय कुमार समेत आईएमए के कई सदस्य शामिल हुए.

चिकित्सक करेंगे हड़ताल
आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. विमल कारक ने बताया कि नालंदा में डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी की हुई निर्मम हत्या के विरोध में राज्य के सभी डॉक्टर शनिवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि हड़ताल अवधि के दौरान आपात सेवा जारी रहेगी. वहीं, उन्होंने नालंदा के एसपी से हुई बातचीत के बारे में बताया कि मामले पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 72 घंटे का समय मांगा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों को मिले मुआवजा और सरकारी नौकरी
डॉ. विमल कारक ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के अनुसार वे लोग हड़ताल को लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे. वहीं, उन्होंने सरकार से ये मांग की है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्टट्रैक कोर्ट के तहत सजा दी जाए. साथ ही, डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी के परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

Last Updated : Mar 7, 2020, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details