पटना:बिहार में गुरुवार को डॉक्टर हड़ताल (Doctors strike in Bihar) पर रहेंगे. बिहार स्वास्थ्य संघ ने इसकी घोषणा की है. बायोमेट्रिक हजारी के विरोध सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है. संघ के महासचिव डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि सभी डॉक्टर ओपीडी का बहिष्कार करेंगे, लेकिन इमरजेंसी सुविधा बहाल रहेगी. उन्होंने बताया कि हड़ताल की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (Doctors strike on Thursday) सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन को दे दी गयी है.
यह भी पढ़ें:Junior Doctors Strike: हड़ताल पर बिहार के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर
सभी अस्पतालों का ओपीडी रहेगा बंद:हड़ताल के दौरान जिले के अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेगा. जिस कारण मरीजों का परेशानी का सामना करना पड़ सकता था. हालांकि, इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मौजूद रहेंगे. राज्य के सभी अस्पतालों पर हड़ताल का असर पड़ेगा. इस संबंध राज्य स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:स्टाइपेंड बढ़ोतरी की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया ये आरोप
बायोमेट्रिक से अटेंडेंस लगाने का विरोध:बिहार स्वास्थ्य संघ के महासचिव डॉ रंजीत कुमार के अनुसार इससे पहले जब हड़ताल हुआ था, तब सरकार ने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. संघ की सरकार से 11 सूत्री मांग है. जिसमें बायोमेट्रिक अटेंडेंस बंद करना भी शामिल है. संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.