पटना: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में लगातार बढ़ रहे मरीजों के दबाव को देखते हुए पीएमसीएच ने एक एक नई योजना बनाई है. पीएमसीएच के डॉक्टर अब गांव में जाकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर मरीजों का इलाज करेंगे.
PMCH के डॉक्टर अब गांव में जाकर भी करेंगे इलाज, बनायी गयी वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम
योजना के तहत कॉलेज के डॉक्टरों को मनेर और मसौढी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद कॉलेज के डॉक्टरों की टीम गांव में भी शिविर लगाएगी.
डॉक्टरों की टीम गांव में भी शिविर लगाएगी
इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से एमबीबीएस एवं वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. कॉलेज प्रशासन ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसी योजना के तहत कॉलेज के डॉक्टरों को मनेर और मसौढी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद कॉलेज के डॉक्टरों की टीम गांव में भी शिविर लगाएगी. वहां जाकर डॉक्टर न केवल इलाज करेंगे, बल्कि वहां तैनात डॉक्टरों को भी चिकित्सा विज्ञान के अत्याधुनिक तकनीक से अपडेट करेंगे.
राजधानी में आने वाले मरीजों की संख्या में आएगी कमी
पीएमसीएच प्रशासन की मानें तो पीएमसीएच में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिससे पीएमसीएच में अनावश्यक दबाव को कम करने के लिए डॉक्टरों को अब प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर मरीजों का इलाज करने के लिए भेजा जाएगा. इससे राजधानी में आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आएगी.