पटना: सरकारी अस्पतालों में दवा-इलाज के समुचित इंतजाम होने का सरकारी दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है. ग्रामीणों इलाकों के अस्पतालों की कौन कहे, जिले के बड़े अस्पताल एनएमसीएच में भी समय से सिर्फ मरीज पहुंचते है. यहां इलाज कराने के लिये आने वाले रोगियों को धरती के भगवान यानी डॉक्टर साहब का इंतजार रहता है.
विभागों का निरीक्षण
पटना के एनएमसीएच अस्पताल में तमाम दावों के बावजूद स्वास्थ्य सेवा बेहाल है. मरीजों की लंबी-लंबी कतार लगी है. लेकिन डॉक्टर साहब का कोई अता-पता नहीं है. ऐसा ही कुछ हाल गुरुवार को देखने को मिला, जब अधीक्षक ने अस्पताल के कई विभागों का निरीक्षण किया तो डॉक्टर ड्यूटी से गायब दिखे.
कार्रवाई करने का निर्देश
दरअसल, मरीज की शिकायतों पर अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अस्पताल के कई विभागों का निरीक्षण किया तो, अधिकांश विभाग के सीनियर डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे. मरीज लाइन में नजर आये. लेकिन उनको देखने के लिये डॉक्टर साहब का कही अता-पता नहीं था. इसके बाद, अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.