पटना (बाढ़):स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज प्रधान सचिव के आदेश पर एसडीएम सुमित कुमार ने बाढ़ अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम के निरीक्षण से डॉक्टर और कर्मियों में हड़कंप मच गया.
एसडीएम के निरीक्षण में गायब मिले अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी - बाढ़ अस्पताल निरीक्षण
बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था किस तरह ध्वस्त है, यह सोमवार को एसडीएम सुमित कुमार के औचक निरीक्षण में सामने आ गया. देखें अस्पताल की पोल खोलती ये रिपोर्ट.
कई वार्डों का निरीक्षण
अस्पताल में पहुंचते ही एसडीएम ने सबसे पहले गंदगी और बेड पर गंदे चादर देखकर भड़क गए. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, एसनसीयू सहित दूसरे वार्डों का भी निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी में तैनात डॉक्टर और कर्मी ड्यूटी से गायब थे. इसके बाद तो एसडीएम सुमित कुमार ने सभी को कारण बताओं नोटिस करने की बात कही. साथ ही सभी का अटेंडेंस काट दिया गया.
दोषी पर कार्रवाई का भरोसा
दूसरी तरफ, प्रसव विभाग से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जब एसडीएम वार्ड में पहुंचे तो, मरीजों ने उनसे गंदे चादर और खाना नहीं मिलने की बात कही. एसडीएम ने मरीजों को जल्द ही सब कुछ ठीक होने और दोषी पर कार्रवाई का भरोसा दिया.