बिहार

bihar

", "articleSection": "state", "articleBody": "फिजिशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि सबसे ज्यादा बारिश के पानी से बीमारियां फैलती हैं. इस मौसम में खुद की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.पटना: जिले में जलजमाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. कई इलाकों में पानी पूरी तरह निकल चुका है. पानी निकलने के साथ ही बदबू और दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. कुछ इलाकों में जानवरों के शव पाए गए हैं, जिससे लोगों को बीमारियां फैलने का खतरा सता रहा है. लोगों को सबसे ज्यादा समस्या बदबूदार पानी से हो रही है. ऐसे में अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखने की जरुरत है.बदबूदार पानी से लोगों की सेहत में सबसे ज्यादा असर पड़ता है. इस संबंध में फिजिशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने खुद को स्वस्थ रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं.डॉक्टर दिवाकर तेजस्वीक्या है डॉक्टर की राय:- डॉक्टर तेजस्वी ने कहा कि सबसे पहले पीने के पानी पर विशेष ध्यान देना होगा. कोशिश करें कि पानी को उबाल कर पीया जाए, क्योंकि सबसे ज्यादा बीमारी पानी से ही होता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईंधन की व्यवस्था नहीं हो तो पानी की टंकी में हैलाजोन की गोली को डाल दें. यह पानी को शुद्ध रखने का काम करता है. डॉक्टर तेजस्वी ने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ज्यादा से ज्यादा कोशिश रहे कि ताजा बना खाने का सवन करें. शहर में जलजमाव को देखते हुए डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि बाहर निकलते समय सरसों तेल का लेप शरीर में लगाकर निकले. इससे बरसाती कीड़े के काटने से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि नहाने के बाद एंटी फंगल क्रीम का भी इस्तेमाल करें. बापू की 150वीं जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है, इस संकल्प के साथ कि हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे. गांधी दर्शन को लेकर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सोच भी प्रशंसनीय है. इस मौके पर @Eenadu_Hindi ईटीवी भारत की छोटी सी प्रस्तुति. pic.twitter.com/NxVKXR18Oq— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) October 2, 2019 डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि बारिश में सबसे ज्यादा कीड़े-मकोड़े, सांप और कुत्ते से बचने की जरूरत है. ऐसी स्थिति में एंटी स्नेक और एंटी रेबीज का टीका लें. बलते मौसम से लोगों को सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. डॉक्टर तेजस्वी की मानें तो इस मौसम में शरीर से पसीना बहुत निकलता है. कोशिश करें कि इलेक्ट्रॉल का ज्यादा यूज हो. इससे शरीर स्वस्थ रहेगा. डॉक्टर का कहना है कि जलजमाव की समस्या से मच्छर ज्यादा पैदा होते हैं और उससे ज्यादा मलेरिया बढ़ने का खतरा है. उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि आसपास पानी को जमने ना दें. अगर कहीं पानी जमा है तो उसमें थोड़ा सरसों का तेल डाल दें ताकि मच्छर अपना लार्वा न फैला सके. मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019 जलजमाव से होने वाली बीमारियां और उसके रोकथामजलजमाव से होने वाली बीमारियां:- दूषित भोजन और पीने के पानी पीने से डायरिया, अतिसार हैजा, टायफाइड, हेपेटाइटिस जैसी बीमारी हो सकती है.रोकथाम के उपाय:- हमेशा साफ पानी का सेवन करें. पानी को उबाल कर पीयें. पानी के स्त्रोतों को कूड़ा-कचरा और पशुओं से दूर रखें. डायरिया होने पर औआरएस घोल का सेवन करें. पटना: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, आसपास के इलाकों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा https://t.co/tOtJACrKKw— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 जलजमाव से होने वाली कीट जनित बीमारियां:- मानव शरीर में कीट जनित बीमारियां खास कर मच्छरों और बालू मक्खियों से फैलती है. इसमें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जैपनिज इंसेफलाइटिस, फाइलेरिया और कालाजार बीमारी हो सकती है.रोकथाम के उपाय:- कूलर, टायर, कबाड़ और गमला आदि में पानी जमा नहीं होने दें. सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें. पूरे शरीर को ढ़कने वाला कपड़ा का उपयोग करें.", "url": "https://www.etvbharat.comhindi/bihar/state/patna/doctors-advise-to-avoid-diseases-caused-by-water-logging/bh20191003171736200", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2019-10-03T17:17:45+05:30", "dateModified": "2019-10-03T18:11:00+05:30", "dateCreated": "2019-10-03T17:17:45+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4637357-thumbnail-3x2-patna.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.comhindi/bihar/state/patna/doctors-advise-to-avoid-diseases-caused-by-water-logging/bh20191003171736200", "name": "जलजमाव से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर की इन नसीहतों का रखें ध्यान", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4637357-thumbnail-3x2-patna.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4637357-thumbnail-3x2-patna.jpg", "width": 1200, "height": 675 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Bihar", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } } ", "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4637357-thumbnail-3x2-patna.jpg", "width": 900, "height": 1600 }, "mainEntityOfPage": "https://www.etvbharat.comhindi/bihar/state/patna/doctors-advise-to-avoid-diseases-caused-by-water-logging/bh20191003171736200", "headline": "जलजमाव से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर की इन नसीहतों का रखें ध्यान", "author": { "@type": "THING", "name": "undefined" } }

ETV Bharat / state

जलजमाव से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टर की इन नसीहतों का रखें ध्यान

फिजिशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि सबसे ज्यादा बारिश के पानी से बीमारियां फैलती हैं. इस मौसम में खुद की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.

डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी

By

Published : Oct 3, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 6:11 PM IST

पटना: जिले में जलजमाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. कई इलाकों में पानी पूरी तरह निकल चुका है. पानी निकलने के साथ ही बदबू और दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. कुछ इलाकों में जानवरों के शव पाए गए हैं, जिससे लोगों को बीमारियां फैलने का खतरा सता रहा है. लोगों को सबसे ज्यादा समस्या बदबूदार पानी से हो रही है. ऐसे में अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखने की जरुरत है.

बदबूदार पानी से लोगों की सेहत में सबसे ज्यादा असर पड़ता है. इस संबंध में फिजिशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने खुद को स्वस्थ रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं.

डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी

क्या है डॉक्टर की राय:-

  • डॉक्टर तेजस्वी ने कहा कि सबसे पहले पीने के पानी पर विशेष ध्यान देना होगा. कोशिश करें कि पानी को उबाल कर पीया जाए, क्योंकि सबसे ज्यादा बीमारी पानी से ही होता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईंधन की व्यवस्था नहीं हो तो पानी की टंकी में हैलाजोन की गोली को डाल दें. यह पानी को शुद्ध रखने का काम करता है.
  • डॉक्टर तेजस्वी ने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ज्यादा से ज्यादा कोशिश रहे कि ताजा बना खाने का सवन करें.
  • शहर में जलजमाव को देखते हुए डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि बाहर निकलते समय सरसों तेल का लेप शरीर में लगाकर निकले. इससे बरसाती कीड़े के काटने से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि नहाने के बाद एंटी फंगल क्रीम का भी इस्तेमाल करें.
  • डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि बारिश में सबसे ज्यादा कीड़े-मकोड़े, सांप और कुत्ते से बचने की जरूरत है. ऐसी स्थिति में एंटी स्नेक और एंटी रेबीज का टीका लें.
  • बलते मौसम से लोगों को सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. डॉक्टर तेजस्वी की मानें तो इस मौसम में शरीर से पसीना बहुत निकलता है. कोशिश करें कि इलेक्ट्रॉल का ज्यादा यूज हो. इससे शरीर स्वस्थ रहेगा.
  • डॉक्टर का कहना है कि जलजमाव की समस्या से मच्छर ज्यादा पैदा होते हैं और उससे ज्यादा मलेरिया बढ़ने का खतरा है. उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि आसपास पानी को जमने ना दें. अगर कहीं पानी जमा है तो उसमें थोड़ा सरसों का तेल डाल दें ताकि मच्छर अपना लार्वा न फैला सके.

जलजमाव से होने वाली बीमारियां और उसके रोकथाम
जलजमाव से होने वाली बीमारियां:- दूषित भोजन और पीने के पानी पीने से डायरिया, अतिसार हैजा, टायफाइड, हेपेटाइटिस जैसी बीमारी हो सकती है.
रोकथाम के उपाय:- हमेशा साफ पानी का सेवन करें. पानी को उबाल कर पीयें. पानी के स्त्रोतों को कूड़ा-कचरा और पशुओं से दूर रखें. डायरिया होने पर औआरएस घोल का सेवन करें.

जलजमाव से होने वाली कीट जनित बीमारियां:- मानव शरीर में कीट जनित बीमारियां खास कर मच्छरों और बालू मक्खियों से फैलती है. इसमें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जैपनिज इंसेफलाइटिस, फाइलेरिया और कालाजार बीमारी हो सकती है.

रोकथाम के उपाय:- कूलर, टायर, कबाड़ और गमला आदि में पानी जमा नहीं होने दें. सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें. पूरे शरीर को ढ़कने वाला कपड़ा का उपयोग करें.

Last Updated : Oct 3, 2019, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details