बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम में हुए बदलाव भी हो सकते हैं कोरोना के प्रसार के कारण, सतर्क रहने की जरूरत- डॉक्टर - covide 19 in patna

जनरल फिजिशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि मौसम में बदलाव कोरोना वायरस के प्रसार का कारण हो सकता है. लोगों को यह भ्रम नहीं रहना चाहिए गर्मी के दिनों ने वायरस का प्रसार नहीं होगा. क्योंकि पिछले साल ह्यूमिडिटी बढ़ने के बावजूद कोरोना काफी तेजी से फैल रहा था.

पटना
पटना

By

Published : Apr 3, 2021, 9:05 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. शुक्रवार को 287 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. फिलहाल प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, पार्क और जू सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आने जाने पर पावंदी तो नहीं है, लेकिन मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके लिए प्रशासन की ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बदलता मौसम संक्रमण के प्रसार का कारण हो सकता है. इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः पटना में कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से लोग परेशान, बड़ा सवाल- ऐसे कैसे कम होगा संक्रमण?

'मौसम में बदलाव कोरोना वायरस के प्रसार का कारण हो सकता है. लोगों को यह भ्रम नहीं रहना चाहिए गर्मी के दिनों ने वायरस का प्रसार नहीं होगा. क्योंकि पिछले साल ह्यूमिडिटी बढ़ने के बावजूद कोरोना काफी तेजी से फैल रहा था. इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.' - डॉ. दिवाकर तेजस्वी, जनरल फिजिशियन

देखें वीडियो

डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना का दूसरा वेब आया है, ऐसे में सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. सरकार की ओर से टीकारण किया जा रहा है. अपनी बारी आने पर सभी को टीका लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details